Nexon, Creta, Venue के ग्राहक तोड़ने के लिए आ गयी है, ये कार जानिए इसके फीचर्स और कीमत के बारे में

 
as

इंडिया के कार मार्केट में टाटा पांच का रुतबा बढ़ता जा रहा है पिछले महीने में टाटा पंच दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV बन गयी है इससे ज्यादा इस्रफ़ मारुती ब्रेजा की बिक्री हुई है ब्रेजा के अलावा भी पंच ने सभी को पछाड़ दिया है। बिक्री के मामले में ब्रेजा नंबर 1 पर आ रही है और पंच नंबर 2 पर बनी हुई है वहीं हुंडई क्रेटा, टाटा नेक्सन और हुंडई वेन्यू जैसी पॉपुलर एसयूवी की बिक्री पंच से कम हुई है इसके साथ है पंच और ब्रेजा की बिक्री में भी काफी अंतर रहा है। पंच और ब्रेजा की बिक्री में केवल 49 यूनिट्स का अंतर रहा है। पंच के मुकाबले ब्रेजा की केवल 49 यूनिट्स की ज्यादा बिक्री रही है। 

टॉप-5 बेस्ट सेलिंग एसयूवी
Maruti Brezza- 14,572 यूनिट्स बिकीं
Tata Punch- 14,523 यूनिट्स बिकीं
Hyundai Creta- 13,832 यूनिट्स बिकीं
Maruti Fronx- 12,164 यूनिट्स बिकीं
Maruti Grand Vitara- 11,818 यूनिट्स बिकीं

टाटा पंच के बारे में 
टाटा पंच ने भारत के मार्केट में काफी कम पकड़ बनाई हुई है इसने भारत में माइक्रो एसयूवी सेगमेंट को पॉपुलर किया है वहीं टाटा पंच की प्राइस रेंज की बात करे तो 6 लाख रुपये से 9.52 लाख रुपये तक वहीं यह सिंगल 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ में आती है वहीं इसमें आपको दो ट्रांसमिशन ऑप्शन  5-स्पीड मैनुअल और एएमटी ऑफर करती है। पेट्रोल पर यह इंजन 86 पीएस और 113 एनएम जनरेट करता है जबकि सीएनजी मोड में पावर आउटपुट घट जाता है। सीएनजी वेरिएंट में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ही मिलता है। 

यह 5-सीटर माइक्रो एसयूवी है। इसमें 366 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 187 मिलीमीटर है। टाटा पंच में सेमी-Digital instrument cluster, 7.0 inch touchscreen system, automatic headlights and wipers, cruise control, auto AC, dual front airbags, rear parking camera and ABS with EBD जैसे फीचर मिलते हैं। also read : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी देशभर में लांच कर रहे है एथेनॉल से चलने वाली कार, जानिए इसके उपयोग और फायदे