World Cup 2023 में प्लेयर ऑफ द सीरीज को दी गयी, निसान की यह चमचमाती हुई कार, प्राइस जानकर उड़ जाएंगे होश

 
cvc

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के आधिकारिक प्रायोजक के रूप में अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के साथ में लगातार 8 वे वर्ष की साझेदारी की घोषणा की है इसका सीधा मतलब यह हुआ की इस वर्ल्ड कप 2023 में विजेता टीम को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज को निसान की कार ईनाम के रूप में दी गयी थी ये कार कौनसी है इसके बारे में शायद आपको जानकरी नहीं होगी लेकिन आज हम आपको इस कार से जुड़ी हुई महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे है तो आइए जान लेते है। 

ईनाम में मिलेगी ये कार 
वर्ल्ड कप 2023 के प्लेयर ऑफ द सीरीज को निसान मैग्नाइट कुरो एडिशन दिया जाएगा ये XV ट्रिम पर आधारित होगा और कार के तीन टॉप-स्पेक वेरिएंट में आएगा जिसमें XV MT, टर्बो XV MT और टर्बो XV CVT शामिल हैं. कीमत की बात करें तो XV MT वैरिएंट की कीमत 9.65 लाख रुपये है, और Turbo XV CVT की कीमत 10.46 लाख रुपये है। 

केबिन इंटीरियर 
आपको बता दे, इस कार के इंटीरियर में ऑल-ब्लैक कॉस्मेटिक बरकरार रखा है जो सेंटर कंसोल, सीटों और अपहोल्स्ट्री पर मोनोटोन मौजूद है।इस कार में आपको अधिक शानदार उपस्थिति के लिए, कुछ आंतरिक केबिन घटकों को पियानो-ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है, वहीं फीचर सूचि अभी भी नहीं है जिसमें 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग और एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गयी है। 

पावरट्रेन
वही इस कार के पॉवरट्रेन में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है आपको बता दे, 1.0-लीटर पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन जो एसयूवी के बेस वेरिएंट को चलाते हैं, वही निसान से उपलब्ध होंगे। पेट्रोल इंजन 71 bhp की पावर और 96 Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है, जबकि टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का अधिकतम टॉर्क आउटपुट 152 एनएम और पावर आउटपुट लगभग 99 हॉर्स पावर है। also read : 
संजू सैमसंग को BCCI ने घरेलू सीरीज से किया बाहर,AUS की खिलाफ सीरीज के लिए 2 विकेटकीपर टीम में शामिल