न पॉल्यूशन का प्रकोप,सब बचाएगी ये कार,क़िस्त भी बस 7 हजार

सर्दी का मौसम शुरू हो गया है।देश भर में पॉल्यूशन मार ने लोगो को परेशान कर दिया है।सबसे ज्यादा दिल्ली - एनसीआर के लोग इस प्रदूषण मार को झेल रहे है।इतने बदतर हो गए है की सरकार ने स्कूलो को बंद कर दिया जाता है।वही पॉल्यूशन के बाद हर दिन बसों और मेट्रो में बढ़ती भीड़ धक्के भी लोगो को परेशान करते है।ऐसे में हर कोई बेहतर कर खरीदने के बारे में हमेशा सोचता है।लेकिन कार में हर महीने होने वाला खर्च और उसको खरीदने के लिए किया जाने वाला भारीभरकम डाउनपेमेंट और क़िस्त में परेशान रहते है।लेकिन बाजार में एक ऐसी कार भी मौजूद है जो आपके महीने के बजट को बिगड़ेगी न इसकी क़िस्त आपको परेशान करेगी और न इसको चलाने पर आपको फ्यूल पर खर्च ज्यादा करना पड़ेगा।यह कार आल्टो k10 है।दर्शको से लोगो की पसंदीदा बजट कार रही आल्टो देश की सबसे सस्ती बजट कार भी है।इस कार में कंपनी 1.0 लीटर का के सीरीज पेट्रोल इंजन देती है।ये सीएनजी वेरिएंट में भी ऑफर की जाती है।इस कार की खशियत इसका बेहतरीन माइलेज है। also read : Katrina Kaif had rejected these superhit films, this actress tasted success
जबरदस्त इंजन
आल्टो के 10 में कंपनी 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन देती है। कार पेट्रोल पर 65.71 बीएचपी और सीएनजी पर 55.92 बीएचपी की पावर जनरेट करती है।इसका माइलेज पेट्रोल पर कार 28 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी पर 36 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस कार में आपको ऑटोमेटिक और मेनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलता है। इन सभी के साथ कार का बूत स्पेस भी काफी जबरदस्त आएगा।
फीचर्स
कंपनी आपको मारुती आल्टो के 10 ke में 7 वेरिएंट ऑफर करती है।इसी के साथ कार में कई तरह के फीचर्स भी मौजूद है।इसमें इंफोटेनमेंट सिरेम,दो एयरबैग,रियर पार्किंग सेंसर,सेंट्रल लॉकिंग जैसे कई फीचर्स मिलते है।कार को आप मेनुअल और ऑटोमेटिक्क गियर बॉक्स के ऑप्शन में भी ले सकते है।
क़िस्त बस 5 हजार रूपये
आल्टो के 10 की कीमत 3.99 लाख रूपये एक्स शोरूम से शुरू होकर 5.96 लाख रूपये तक जाती है।ऐसे में अगर आप आल्टो के 10 का बेस वेरिएंट खरीदते है तो ये आपको 4,44,680 रूपये ऑन रोड कीमत में पड़ेगा।अगर आप गाड़ी की ऑन रोड कीमत पर 7 साल का लोन लेते है और इसको ब्याज दर 9 प्रतिशत होती है तो क़िस्त 7,154 रूपये आएगी। 7 साल में आप इंस्ट्रेट ले तोर पर 1,56,297 रूपये देंगे।