अब मारुती को टक्कर देने के लिए मार्केट में जल्द आएगी महिंद्रा थार, टेस्टिंग में दिखाया अपना जलवा

 
xvcxv

हाल ही में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 2020 में नई जनरेशन की थार को लांच किया है और यह भारत के बाजार में काफी ज्यादा पॉपुलर हो रही है। इस एसयूवी की भारी मांग की वजह से इसका वोटिंग पीरियड कई महीनों का है। हालाँकि इस एसयूवी की तीन गेट वाले डिजाइन की वजह से इसे ज्यादा व्यावहारिक नहीं माना जा रहा है। शयद यही कारण है कि लोग अभी मार्केट में मौजूद एसयूवी को ज्यादा पसंद कर रहे है। 

महिंद्रा कि इस नई एसयूवी को सबसे ज्यादा कॉम्पिटीटर में से एक मारुति सुजुकी जिम्नी है। जिसे भारत में  5-डोर अवतार में लॉन्च किया जाएगा। इसका मतलब यह है कि थार की तुलना में जिम्नी काफी ज्यादा प्रोटिकल होनी वाली है वहीं दूसरी तरफ फ़ोर्स भी  गोरखा के 5-डोर वर्जन पर भी काम कर रही है, जिसके वजह से इस साल इसके लांच होने की उम्मीद की जा रही है। ये दोनों ही एसयूवी महिंद्रा थार के 5 डोर वर्जन पर काम कर रही है। हाल ही नई थार को भारत की सड़को पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। 

फिर नजर आया थार का बड़ा वर्जन
अब थार के 5-डोर वर्जन को हाल ही फिर से टेस्टिंग करते हुए देखा गया है। देखने में यह 3-डोर थार के समान दिखती है, लेकिन इसका व्हीलबेस लंबा है और पीछे के दरवाजों का एक सेट है। महिंद्रा इस 5-डोर SUV की बड़े पैमाने पर टेस्टिंग कर रही है। इसके बाद सोशल मीडिया पर एसयूवी को लेकर फिर से चर्चा शुरू हो गई है। 

इस दिन लांच हो सकती यह एसयूवी 
अगर बात इसके लांच होने की जाए तो इस थार के 3-डोर थार की तरह 15 अगस्त को थार 5-डोर का अनावरण किया जाएगा और बुकिंग भी खोली जा सकती है। इस एसयूवी की लांचिंग कुछ समय बाद यानि की अक्टूबर में हो सकती है। महिंद्रा ने 3-डोर थार के साथ इन्हीं टाइमलाइन्स का पालन किया था। महिंद्रा ने हाल ही में भारत के बाजार में 3-डोर थार का रियर-व्हील ड्राइव वर्जन भी लॉन्च किया है। यह इस एसयूवी का बेहद किफायती व्रजन है। इस एसयूवी की शुरूआती कीमत 9.99 लाख है। also read :
हाइवे पर नजर आने वाली इन छोटी छोटी पट्टियों से गुजरने पर कांप उठती है आपकी कार, जानिए क्या है इसकी वजह