Old car selling : गाड़ी को बेचते समय इन जरुरी बातो का रखे ख्याल,नहीं होगी कोई परेशानी

आज के समय मे कार खरीदना सभी लोग चाहते है।वही अगर आपके पास कार है और उसे बेच कर नई कार खरीदना चाहते है ,तो अपनी पुरानी गाड़ी को सेल करते समय कुछ जरुरी चीजों का ध्यान देना चाहिए।जिससे उसकी कीमत अच्छी मिले।तो चलिए जानते है कुछ सरल टिप्स के बारे मेजीसे अपनाकर अपनी पुरानी कार के दाम बढ़ा सकते है।
स्क्रेच फ्री
अपनी गाडी बेचने से पहले ये सुनिक्षित कर ले की आपकी गाड़ी मे कोई भी खरोच के निशान नहीं हो।अगर है तो उसे ठीक करवा लीजिये नहीं तो पुरानी कार के लिए अच्छी रकम मिलना मुश्किल है। also read : कम कीमत में अधिक माइलेज देती है ये 5 CNG कारे, जानिए इनके बेहतरीन फीचर्स के बारे
पेपर वर्क पूरा करे
आपकी कार के जितने भी जरुरी कागजात है वह सभी पुरे होने चाहिए ,जिससे बायर को यह समझ मे आ जाये की आपकी कार पूरी तरह से खरीदने लायक है और इस पर कोई चलाना फिर कोई अन्य क़ानूनी समस्या नहीं है।
चमकती रहे पुरानी कार
गाडी को बेचते समय उसकी अंदर से और बाहर से अच्छे से साफ सफाई करवा ले।जिससे चमक देख खरीदने वाला इंप्रेस हो जाये।कार बायर जब भी आपकी कार देखने आएगा उसकी पहल नजर कार की बॉडी पर होती है।अगर इस पर किसी तरह की खराबी होगी तो वह इस दिल को केंसल कर सकता है ऐसे मे जरुरी होता है की आप कार की बॉडी को चमका कर रखे।
इंटीरियर का रखे ख्याल
जब भी आप किसी कार मे बैठते है तो सबसे पहली नजर आपकी कार के इंटीरियर पर ही जाती है।अगर इसमें किसी तरह की खराबी होगी तो कोई भी बायर इसे नहीं खरीदेगा। ऐसे मे कार बेचने से पहले इसकी अच्छे से रिपेयरिंग करवा दे और इंटीरियर मे किसी भी तरह की समस्या नहीं रहे।