8.7 लाख की इस कार को खरीद रहे है लोग,जानिए इसकी खासियत और फीचर्स के बारे में

 
hh

बाजार में कई ऐसी गाड़िया पेश होती है जिनका तोड़ दूसरी कंपनियो के पास नहीं होता है।ये गाड़िया या तो कीमत में परफेक्ट होती ये या फिर फीचर्स और इंजन में लाजवाब।इनमे कोई इस खूबी होती है जो इन्हे सबसे अलग बनाती है बाजार में एक ऐसी ही कार बिक रही है जो कई मामलों में कॉम्पटीशन से आगे चल रही है।अच्छी बात यह है की यह कार पेट्रोल और डीजल से नहीं बल्कि बैटरी से चलने वाली इलेक्ट्रिक कार है। also read : इस कार को कैब में लगाने से होगा बेहद मुनाफा,CNG में मिलता है 26 का माइलेज,जानिए

वही मारुती और हुंडई जैसी बड़ी कंपनिया भी इस तरह की कार बनाने की हिम्मत नहीं कर पाई है।यह कार टाटा मोटर्स की सबसे छोटी  इलेक्ट्रिक कार टियागो इवी है।अगर आपका बजट 8-10 लाख रूपये है तो आप इसे आसानी से खरीद सकते है।बाजार में यह कार अपनी जबरदस्त क्वालिटी और ब्रांड के भरोसे पर बिक रही है।टाटा टियागो इवी को कंपनी ने सितंबर 2022 में पेश किया था।यह टाटा मोटर्स की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार है जो जबरदस्त रेंज और फीचर्स के साथ आती है।टाटा टियागो इवी की कीमत 869 लाख रूपये से शुरू होकर १२.04 लाख रूपये एक्स शोरूम तक जाती है। 

h

टियागो EV  बैटरी और फीचर्स 
टिआगो ev को दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ पेश कराया गया है।इसमें 19.2kwh और 24kwh बैटरी पैक शामिल है।छोटा बैटरी पैक मोडल 61 बीएचपी की पावर और 110 एनएम का टॉर्क देता है,जबकि बड़ा बैटरी पैक मॉडल 75 बीएचपी की पावर और 114 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।टियागो इवी बेस मॉडल की रेंज 250 km और टॉप मॉडल की रेंज 315 कम है।कंपनी का दावा है की ये रेंज are द्वारा प्रमाणित है। इसे 15a के सॉकेट से चार्ज करने में 6.9 घंटे लगते है।डीसी फ़ास्ट चार्जर से ये महज 57 मिनट में फूल चार्ज हो जाती है।