लोगो ने जमकर खरीदी इलेक्ट्रिक SUV,फूल चार्ज पर भागती है 465km

 
g

इंडिया बाजार में धीमी गति से ही सही लेकिन इलेक्ट्रिक गाड़ियों की सेल लगातार बढ़ रही है।अगर इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बात करे तो बाजरा में एक ही इलेक्ट्रिक कार है जो हर महीने जबरदस्त संख्या में बिक रही है।यह सेल्स के मामले में देश की नंबर - 1 इलेक्ट्रिक कार बन गई है और अपने 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग और आकर्षक ड्राईवंग रेंज के दम पर लोगो पर अपना जादू चला रही है। also read : इंडिया के शोरूमों में दिखी Tata Harrier EV की झलक, हुंडई और मारुती के लिए बनी मुसीबत

टाटा मोटर्स ने नेक्सॉन के साथ नेक्सॉन इवी को भी फेसलिफ्ट लुक में पिछले महीने पेश किया था।अपने फेसलिफ्ट मॉडल में भी यह लुक के मामले में जबरदस्त लग रही है,साथ ही इसमें अब कई फीचर अपडेट भी मिल गए है।नेक्सॉन इवी फेसलिफ्ट की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 14.74 लाख रूपये से शुरू होती है।इसकी इतनी तगड़ी डिमांड चल रही है की अब नई बुकिंग पर 8 हफ्तों का वोटिंग पीरियड्स दिए जा रहा है। 

h

टाटा मोटर्स हर महीने नेक्सॉन की लगभग 2,500 से 3,000 यूनिट्स की बिक्री कर रही है।कंपनी फेसलिफ्ट मॉडलों की डिलीवरी भी शुरू कर चुकी है।नेक्सॉन इवी को दो बैटरी के साथ पेश किया गया है जिसमे 30 kwh और 40.5kwh बैटरी पैक शामिल है।नेक्सॉन इवी को एक होम चार्जर से फूल चार्ज करने में 10.5 घटे लगते है।वही दस चार्जर से इसे 56 मिनट में पूरी तरह चार्ज कर सकते है नेक्सॉन इवी फेसलिफ्ट में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 12.3 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इन्फिटेनमेंट,9 स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम आदि मौजूद है। 

इसमें सिंगल पेन सनरूफ भी मिलता है।सुरक्षा के लिहाज से इसमें छह एयरबैग,एक 360 डिग्री कैमरा,फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर शामिल  है।कंपनी नेक्सॉन के बैटरी पैक और मोटर पर 8 साल या 1.60 लाख किलोमीटर की वारंटी देती है,जबकि पूरी कार पर तीन साल या 1.25 लाख किलोमीटर की स्टेंडर्डड वारंटी की पेशकश की जा रही है।