लोगो को काफी पसंद आया Maruti की हैचबेक कार का यह फेसलिफ्ट वर्जन,जमकर हुई बिक्री,जानिए इसकी खासियत

भारतीय बाजार में गाड़ियों की बिक्री तेजी से चल रही है।हैचबेक और एसयूवी से लेकर 7 सीटर एसयूवी कारो तक सभी सेगमेंट की बिक्री में बढ़ोतरी देखि गयी है।लेकिन हैचबेक कारो की बिक्री में भी पिछले महीने कफ बढ़ोतरी देखने को मिली है।तो आइए जानते है उसी हैचबेक कार में ऐसे कार के बारे में जिसकी बिक्री लगातार कई महीनो से अपना जलवा बिखेर रही और लोगो को यह कार काफी पसंद आई है। also read: Mercedes से लेकर BMW तक इंडिया में उपलब्ध सबसे सस्ती 3 टॉप एसयूवी, चैक करे लिस्ट
मारुती बलेनो
यह कार मारुती बलेनो सुजुकी हैचबेक है।यह कार पिछले साल इंडियन बाजार में मौजूद है लेकिन अब इसका देसलिफ़्ट वर्जन आ गया है। तब से इसकी बिक्री और भी बढ़ गयी है।पिछले महीने सितंबर में इस कार की कुल 18,417 यूनिट्स की सेल हुई है।वही अगस्त में 18,516 यूनिट्स की सेल हुई थी।
मारुती बलेनो इंजन
इसमें 1.2 लीटर का नेचुरली एसपीपरेटेड पेट्रोल इंजन है।जो 9 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।इसमें सीएनजी वर्जन भी मौजूद है।इसके साथ ही इसमें 5 स्पीड मेनुअल और ५ स्पीड एएमटी गियरबॉक्स को जोड़ा है।ये पेट्रोल में 22.९४ kmpl और सीएनजी में 30.61 km /kg की माइलेज देती है।
फीचर्स
इस कार के फीचर्स के तोर पर एंड्रॉइड ऑटो के साथ ही 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,साउंड सिस्टम,हेंड आप डिस्प्ले,कंट्रोल ,स्टार्ट /स्टॉप ,6 एयरबैग,ईबीडी के साथ एबीएस इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम ,रियर पार्किंग और 360 डिग्री कैमरा जैसे कई जबरदस्त फीचर्स मिलते है।