Petrol Vs CNG : कौनसा वेरिएंट है आपके लिए ज्यादा सही, यहाँ करे कन्फ्यूजन दूर

 
df

यदि आप इस समय बाजार में नई कार खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आपके पास में कई विकल्प है जिसमें पेट्रोल, -डीजल, सीएनजी, ईवी, हाइब्रिड कारें शामिल है, पेट्रोल और डीजल कारों में कौन बेहतर है, आज हम आपको इस खबर के माध्यम से बताने जा रहे है ताकि इसके कन्फ्यूजन दूर हो सके। 

रनिंग कॉस्ट
पेट्रोल और सीएनजी से चलने वाली गाड़ियों के रनिंग कॉस्ट की तुलना करें तो, पेट्रोल की तुलना में सीएनजी से चलने वाली गाड़ियां अधिक किफायती होती हैं औ बजट फ्रैंडली भी। पेट्रोल से चलने में जहां आपको 4.50 रुपये/किमी की रनिंग कॉस्ट लगती है, वहीं सीएनजी से चलने में केवल 1.50 रुपये/किमी लगते हैं। इसका मतलब ये है कि सीएनजी से चलने वाली गाड़ियां बचत के हिसाब से बेहतर है।

CNG कार के फायदे 
जो लोग फ्यूल पर ज्यादा पैसे नहीं खर्च करना चाहते है तो उनके लिए CNG सबसे बेस्ट विकल्प है सीएनजी कार की 1-1.5 रुपये/किमी की रनिंग कॉस्ट एक बाइक या स्कूटर की रनिंग कॉस्ट के बराबर है। दिल्ली NCR में 200 से ज्यादा CNG पम्प है इससे यहाँ पर लोगो को CBG की टेंशन भी नहीं है। 

पेट्रोल इंजन कार के फायदे
पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियां CNG के मुकाबले अधिक पॉवरफुल होती है वहीं यह सबसे अधिक उन लोगो के लिए बेस्ट है जो एक साल में 10 से 12 हजार किमी तक यात्रा करते है इसके लिए पेट्रोल की कीमत ज्यादा हो लेकिन खरीदने के दौरान आप CNG कार से अधिक पैसे बचा सकते है। 

कीमत के मामले में कितना फर्क?
पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली कार को आप 4 लाख रुपए तक खरीद सकते हैं, वहीं उसी मॉडल को आप सीएनजी इंजन ऑप्शन के साथ लेना चाहते है तो आपको लगभग 50 से 55 हजार रूपये अधिक देने होते है। अगर अपने अपनी कार में उस सेगमेंट की कार में सीएनजी विकल्प देती है तो। वहीं आप अपनी डीजल-पेट्रोल की गाड़ियों में लोकल मार्केट से केवल 20-30 हजार के बीच सीएनजी किट फिट करवा सकते हैं। also read : 
CNG कार चलाते समय भूलकर भी नहीं करे ये गलतिया,हो सकता है नुकसान