Mahindra Scorpio N Z6 वेरिएंट का प्रोडक्शन स्टॉर्ट, जानिए इस एसयूवी में क्या है खास

 
ghj

महिंद्रा स्कार्पिओ एन ने बिग डैडी ऑफ ऑल एसयूवी के टैगलाइन के साथ के साथ में इंडिया के मार्केट में कदम रखा है। इस गाड़ी की बुकिंग करने वाले लोगो की संख्या महज 30 मिनट में एक लाख से ज्यादा हो गयी थी। इस गाड़ी की इतनी ज्यादा लम्बी डिमांड है कि लोगो को काफी लम्बे समय का इंतजार करना होता है। कम्पनी ने इसके Z6 वेरिएंट का प्रोडक्शन भी शुरू कर दिया गया है। जिसमें सनरूफ जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं। तो आइये जानते है इसमें और क्या क्या खास है। 

Mahindra Scorpio N Z6 Variant 
महिंद्रा Scorpio N को जून में  लांच होने के बाद में लम्बे वोटिंग पीरियड का सामना कर रहा है। यह गाड़ी Z2, Z4, Z6, Z8, और Z8 L के पांच ट्रिम्स में पेश की जाती है। जहां वेरिएंट के अलग अलग अवधि निश्चित की गयी है। वोटिंग पीरियड की बात करें तो स्कॉर्पियो एन को खरीदने वाले लोगों को 24 सप्ताह से लेकर 65 सप्ताह तक का वेट करना पड़ सकता है। निंदा वेरिएंट्स को छोड़कर ज्यादातर वेरिएंट्स की डिलीवरी शुरू हो गई है। जिन ग्राहकों ने Z6 वैरिएंट बुक किया था, उनके लिए एक अच्छी खबर है। क्योंकि, कंपनी इस गाड़ी की प्रोडक्शन शुरू कर दी है।

Mahindra Scorpio N is offered in 6 and 7 seater configurations 

Mahindra Scorpio N को 6 और 7 सीटर कॉन्फिगरेशन में पेश किया गया है। जनवरी 2023 में कीमतों में बढ़ोतरी के बाद 12.74 लाख से लेकर 24.05 लाख रुपये की कीमत के बीच आता है। Z6 संस्करण केवल डीजल इंजन विकल्प के साथ पेश किया जाता है। इसके फीचर्स की बात करे तो Z6 वेरिएंट में सनरूफ, अमेजन एलेक्सा के साथ इंफोटेनमेंट, 7 इंच एमआईडी, ड्राइव मोड, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ-साथ कनेक्टेड कार तकनीक भी मिलती है। इसमें अलॉय व्हील्स नहीं मिलेंगे।also read : ऑटो सेक्टर में चल रहा है बंफर डिस्काउंट, जानिए क्या है आज खास