नए लुक,शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च होगी रेनो डस्टर,जानिए इसके बारे में

 
f

एसयूवी कार्स को काफी पसंद किया जा रहा है।इसकी लोकप्रियता लोगो के बिच बढ़ती जा रही है।इसी कारण से मशहूर कार कंपनिया नई नई एसयूवी पेश कर रही है।हुंडई टाटा मोटर्स,किआ मोटर्स जैसी बड़ी कंपनिया अपने फैंस मॉडलों को अपग्रेड कर रही है।अब टाटा नेक्सॉन और हुंडई क्रेटा के साथ रीनॉल्ट डस्टर भी अपडेटेड मॉडल पेश करने क तैयारी में है।डस्टर को दूसरी क्रॉस के मुकाबले बहुत लोकप्रियता मिली थी।इसी बात को ध्यान में रखने हुए डस्टर को और भी जबरदस्त लुक और नए फीचर के साथ अपडेटेड मोडल के रूप में कंपनी पेश करने वाली है। also read : Tata Sumo की कहानी इस मीडियल क्लास लड़के की जुबानी सुनिए, आएगा मजा.........!

एंटी लोक ब्रेक्स इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी कंट्रोल,फील स्टार्ट असिस्ट,रियरव्यू कैमरा,टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,वायरलेस चार्जर,ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल,वेटिलेटेड सीट्स,सनरूफ,वेंटिलेटेड सीट्स ईएससी और एयरबैग के साथ कई हाइटेक और स्फीति फीचर मौजूद है।एडवांस असिस्टेंट सिस्टम के साथ पावरफुल बम्पर और जबरदस्त डिजाइन लैग्वेंज के साथ एलईडी लाइट सेटअप जैसे कई शानदार फीचर्स मिल सकते है। 

j
नई जेनरेश की रेनाल्ट डस्टर एसयूवी बेहतर फीचर और स्टाइलिश डिजाइन के कारण यह प्रतिस्पर्धी एसयूवी टाटा नेक्सॉन और हुंडई क्रेटा को टक्कर देने वाली है।अभी तक डस्टर की प्राइस और माइलेज के बारे में कंपनी की तरफ कोई जानकारी सामने नहीं आयी है। इसे लोगो क बिच काफी पसंद किया जा सकता है।