मारुती जिमी की ऑफ़ रोडिंग की ताकत देख रह कोई हैरान गया,देखे वीडियो

 
g

मारुती अपकमिंग ऑफ रोड SUV जिमी 7 जून को पेश होगी और लॉन्च से पहले ही इस गाड़ी को देहरादून में ऑफ रोडिंग में टेस्ट किया जा रहा है ,जिसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और इस गाड़ी की अरे क्लेम्ड माइलेज भी ऑफिशियली कंपनी ने अनाउंस कर दी है। मेनुअल ट्रांसमिशन में 16.93 kmpl और मेनुअल वर्जन में 16.39 kmpl की माइलेज मिलेगी जो महिंद्रा थार और फ़ोर्स gurkha से अच्छी है। 

वेरिएंट और कीमत 

मारुती कंपनी की इस अपकमिंग गाड़ी की सेल जून 2023 से शुरू हो सकती है।इस गाड़ी को कीमत 10 लाख से शुरू हो सकती है।जोकि महिंद्रा थार और फ़ोर्स गोरखा की माइलेज से अच्छी है,आपको इस गाड़ी में मारुती सुजुकी कंपनी की तरफ से 2 वेरिएंट ऑफर किए जाते है जीटा और अल्फा और यह गाड़ी 2 ड्यूल टन और 5 मोनोटोन शेड से साथ आएगी। also raed : लॉन्च से पहले लीक हुए baleno Facelift जबरदस्त के फीचर्स

key स्पैक्स 

आपको इस गाड़ी में 1462cc का इंजन मिलेगा और 103 bhp की पावर मिलेगी और यह गाड़ी फोर सीटर सिटिंग केपेसिटी के साथ आएगी और इस गाड़ी में आपको AWD ड्राइव टाइप मिलेगा और यह गाड़ी अभी सिर्फ पेट्रोल इंजन में ऑफर की जाएगी।मारुती कंपनी की तरफ से इस गाड़ी का ग्राउंड क्लियरेंस 210 mm है।