कार के इंजन का इस तरह से रखे ख्याल, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान

जैसे इंसानों में धड़कन होती है उसी तरह से किसी भी गाड़ी की धड़कन उसका इंजन होता है और हर एक वाहन मालिक की जिम्मेदारी होती है अपनी गाड़ी के इंजन का अच्छे से ख्याल रखे क्योकि यह सबसे महंगा पार्ट होता है। आज हम आपको कार के इंजन की मेंटनेस टिप्स बता रहे है तो चलिए जानते है।
गाड़ी स्टार्ट करते समय करें ये काम
यदि आप अपनी गाड़ी को स्टार्ट कर रहे है तो सामने वाले इंस्ट्रूमेंटल क्लस्टर की तरफ ध्यान देना काफी जरुरी होता है। गाड़ी के इंजन में कोई दिक्कत आती है तो सामने वार्निंग लाइट जल जाती है। सब कुछ नार्मल नजर आए तभी आप गाड़ी को आगे लेकर के जाए नहीं तो बीच रस्ते में खड़ी कर देवे।
गाड़ी चलाते समय न करें ये काम
यदि आप कार चलाते समय क्लिच और ब्रेक का इस्तेमाल न करे। यहाँ जरुरत हो तभी क्लिच और ब्रेक का इस्तेमाल करे। अगर आप बार बार बेवजह इसका इस्तेमाल करते है तो आपकी गाड़ी के इंजन पर इसका बुरा असर पड़ता है और इससे आपकी कार की आयु भी कम हो जाती है इंजन का जरूर ख्याल रखे ताकि आप ऐसा करने से बच सके।
लीकेज को करते रहे चेक
कई बार आपकी कार का इंजन लीक हो जाता है लेकिन हमारा ध्यान नहीं जा पाता है इसलिए सलाह दी जाती है कि 2-3 दिन के अंतराल में गाड़ी के इंजन को चेक करते रहिए और उसके लीकेज पर ध्यान देना चाहिए। also read : टायरों के दीर्घायु का वरदान साबित होता है ये जुगाड़, जान लीजिए कैसे करता है काम ?