बारिश के समय गाड़ियों की ऐसे करे देखभाल,नहीं होगी कोई परेशानी

 
g

बारिश का मौसम है।इस समय कई राज्यों में तेज बारिश हो रही है।इस मौसम में गाड़ी को मेंटेन रखना काफी जरुरी है नहीं तो बिच रास्ते में कही भी धोखा मिल सकता है।ऐसे में कुछ सरल टिप्स है जिनकी मदद से आप बारिश के मौसम में गाड़ी को मेंटेन कर सकते है।तो आइए जानते है इनके बारे में also read :  ये रही देश में मौजूद टॉप CNG कारें, कम कीमत में देती दमदार रेंज और माइलेज

हेंड लाइट्स को करे चेक 
मॉनसून के समय रात के साथ साथ दिन में भी कम विजिबिलटी के कारण लाइट्स जलाने की जरूरत होती है।ऐसे में हेड लाइट के साथ ही टेल लाइट और इंडिकेटर लाइट को सही कर ले।साथ ही कोई भी लाइट काम नहीं कर रही हो या कम रौशनी दे रही है तो जल्दी से ठीक करवा ले।एक तरफ जहा फ्रंट लाइट आपको ड्राइविंग के समय सामने की चीजे देखने में मदद करती है ,वही बेक लाइट से आपके पीछे आने वाले गाड़ी आपको आसानी से देख पाती है। 

o

वाइपर ब्लेड को बदले 
हर 6-7 महीने में विंडशील्ड पर वाइपर ब्लेड को बदलते रहे।इससे गाड़ी के विंडशील्ड पर दरार नहीं आता है।वाइपर का काम कार के विंडो पर आने वाली बारिश की बूंदो को हटाना है।लेकिन साल भर प्रयोग नहीं किये जाने पर यह बहुत बार काम नहीं करता और जरूरत के समय आपको समस्या का सामना करना पड़ सकता है। 

रबर फुटमेट का करे इस्तेमाल
ज्यादा गाड़ियों में कपड़े का फुटमेट लगा हुआ होता है।जो बाहरी कीचड़ से गंदे हो जाते है।अगर आप रबर फुटमेट का इस्तेमाल करते है तो आप इस ट्रे की तरह आसानी से बाहर निकाल कर पानी से धुलकर फिर से अंदर लगा सकते है।रबर फुटमेट एक्सेसरीज के तोर पर आपको बाजार में मिल जाएगा।