टाटा अल्ट्रोज या मारुति बलेनो दोनों में से कौनसी है ज्यादा बेस्ट, यहाँ जानिए ?

कुछ ही दिनों में वहां निर्माता कम्पनी टाटा मोटर्स अपनी प्रीमियम हैचबेक कार अल्ट्रोज को सीएनजी वर्जन में लॉन्च करने वाली है। जिसकी बुकिंग 21 हजार रूपये से शुरू हो चुकी है। लांचिंग के बाद इस कार का मुअकबला मारुती सुजुकी की बलेनो CNG के साथ में होने जा रहा है। तो आइए देखते है इन दोनों में कौनसी ज्यादा बेस्ट है।
इंजन कंपेरिजन
टाटा अल्ट्रोज सीएनजी में एक 1.2-लीटर का नेचरली एस्पिरेटेड इंजन दिया गया है। यह सीएनजी पर 76bhp पॉवर और 97Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इसके माइलेज की जानकारी अभी नहीं मिली है।
मारुति सुजुकी बलेनो सीएनजी में एक 1.2-लीटर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल/सीएनजी इंजन मिलता है, जो 76.4bhp की पॉवर और 98.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का एकमात्र विकल्प मिलता है। इस कार का माइलेज 30.61 km/kg है.।
फीचर्स कंपेरिजन
फीचर्स की बात करें तो टाटा अल्ट्रोज में सनरूफ मिलेगा. यह कार XE, XM+, XM+ (S), XZ, XZ+ (S) और XZ+ O (S) जैसे 6 ट्रिम्स में उपलब्ध होगी। जिसमें से XM+ (S), XZ+ (S) और XZ+ O (S) में वॉयस असिस्ट सपोर्ट वाला सनरूफ मिलेगा। इस कार में 210 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा। साथ ही इसमें इंजन स्टार्ट-स्टॉप पुश बटन, रियर एयर कंडीशन वेंट, एंड्रॉइड ऑटो, 8 स्पीकर वाला म्यूजिक सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक और वायरलेस फोन चार्जर, 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, फ्रंट तथा रियर यूएसबी पोर्ट और क्लाइमेट कंट्रोल और पावर्ड फोल्डेबल ओआरवीएम जैसे फीचर्स मिलेंगे। also read : जानिए, आखिर पूरी दुनिया में मौजूद JCB का रंग क्यों होता है, और क्यों कहा जाता है इसे JCB ?