लांचिंग से पहले लीक हुए Tata Curvv SUV से जुड़ी जानकारी, स्पोर्टी डिज़ाइन के साथ में मिल रहे शानदार फीचर्स

हाल ही में टाटा मोटर्स ने अपनी 3 लोकप्रिय एसयूवी नेक्सन, सफारी और हैरियर के अपडेटेड वर्जन को लांच किया है अब कंपनी अपनी अगली एसयूवी कर्व कूप को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और इसकी तस्वीरें सामने आ रही है इन तस्वीरों से साफ पता चल रहा है कि इस एसयूवी का डिज़ाइन कूप जैसा है।
हाल ही में टाटा कर्व कूप को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था जो काफी हद तक प्रोडक्शन मॉडल कि तरह दिखती थी यह स्लोपिंग रियर रूफलाइन के साथ होगी। इसमें पीछे की तरफ क्वार्टर ग्लास नहीं दिया गया है वही इसका डिजाइन ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किए गए कॉन्सेप्ट मॉडल जैसा ही है। जिसके साथ ही पारम्परिक एसयूवी या क्रॉसओवर जैसी स्टाइलिंग होती है।
नई तस्वीरों से मिली जानकारी
टाटा कर्व एसयूवी कि सामने आ रही तस्वीरों में साफ देखा जा रहा है कि उनमें यह देखा जा सकता है कि इसमें कॉन्सेप्ट मॉडल में दिए गए अलॉय व्हील्स के बजाय अलग तरह के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इस एसयूवी में स्पोर्टी डिजाइन को बरकरार रखा गया है, जिसमें चौकोर व्हील आर्च और स्पोर्टी प्रोफाइल देने के लिए साइड में मजबूत क्लैडिंग है। इसके फ्रंट में फुल-विड्थ एलईडी डीआरएल, वर्टिकली फिटेड हेडलैंप और स्कल्प्टेड बोनट हैं।
पावरट्रेन
टाटा मोटर्स ने पुष्टि की है कि कर्व का इलेक्ट्रिक वर्जन आईसीई-पावर्ड मॉडल में दिया गया है जो टाटा कर्व एसयूवी कूप के पेट्रोल वर्जन में नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसमें फिलहाल, इसकी लॉन्च टाइमलाइन को लेकर के ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। also read : Car Tips : सर्दियों के मौसम में कार स्टार्ट जब भी कार स्टार्ट करने में आए दिक्क्त, तो करे ये उपाय, आपकी कार तुरंत होगी स्टार्ट