Tata Nexon Facelift : आज लांच हो रही है Tata की ये धांसू कार, Brezza और Hyundai को चटाई धूल

हाल ही में Tata Motors ने अपनी पॉपुलर कार Nexon का facelift व्रजन लांच किया है कंपनी ने अपनी सब-4 मीटर SUV के एक्सटीरियर और इंटीरियर लांच किया है कार में कई तरह के कलर वेरिएंट उपलब्ध है और इसमें सेफ्टी के साथ साथ कंफर्ट एडवांस फीचर्स भी मिल जाते है। आपको बता दे, Tata Motors ने कार को 2 सितंबर को लांच किया है। इस नई नेक्सॉन की बुकिंग शुरू हो गयी है इसके साथ ही कार डीलरशिप पर भी पहुंच चुकी है। भारत में इस एसयूवी कार का मुकाबला Kia Sonet, Maruti Brezza, Hyundai Venue, Mahindra XUV300, Nissan Magnite and Renault Kiger से होने वाला है।
Nexon Facelift : एक्सटीरियर डिजाइन
नई टाटा नेक्सॉन के फ्रंट और रियर लुक की बात की जाए तो इस पूरी तरह से बदल दिया गया है ये पहले से ज्यादा स्पोर्टी और मॉर्डन हो गयी है इसके साथ ही इसके फ्रंट में नए LED DRLs स्प्लिट हेडलैंप सेटअप दिया गया है इस कार में आपको शानदार LED हेडलैंप फीचर्स मिल जाते है। वहीं इस कार के फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको 16 इंच के डायमंड कट डुअल-टोन अलॉय व्हील के अलावा कुछ चेंज नहीं किया गया है। रियर में नेक्सॉन को फुल कनेक्टेड LED टेल लाइट मिलती है, जिसे कंपनी 'X फैक्टर टेल लैंप' कह रही है। इसमें वेलकम और गुडबाय फंक्शन भी मिलता है। इस कार में आपको कार में 6 नए कलर ऑप्शन मिल जाते है। इसमें फियरलेस पर्पल, क्रिएटिव ऑसियन, प्योर ग्रे, फ्लेम रेड, डेटोना ग्रे और प्रिस्टीन वाइट शामिल हैं।
Nexon Facelift : इंटीरियर डिजाइन
आपको बता दे कंपनी ने कार के इंटीरियर लुक में ज्यादा चेंजेज नहीं किए है। आपको नेक्सॉन फेसलिफ्ट भारतीय ऑटो इंडस्ट्री में पहली कार होगी, जिसमें दो-स्पोक, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसके अलावा आपको इस कार में डेशबोर्ड में एक टच पैनल वाली HVAC यूनिट और सेंटर कंसोल पर नया गियर मिल जाता है। इसके अलावा, टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट में एक नया 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25 इंच का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है।
Tata Nexon Facelift : सेफ्टी फीचर्स
Tata Nexon Facelift में आपको नए सेफ्टी फीचर्स मिल जाते है। इसमें 360-degree camera, front and rear parking sensors, first category blind-view monitor, ESP, 6 airbags, hill-hold control, roll over mitigation, traction control, ISOFIX child anchor seats and TPMS मिलते हैं।
Tata Nexon Facelift : पावर
टाटा की इस कार की परफॉर्मंस की ज्यादा चेंजेज नहीं किए गए है वहीं इसमें आपको 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल जाता है जो कि 118hp की पॉवर को जनरेट करने की सक्षम है। इसके साथ ही इस कार में आपको 1.5-लीटर 4-सिलेंडर डीजल इंजन का विकल्प मिल जाता है जो 113 hp की पॉवर जनरेट करता है। वहीं इस कार के ट्रांसमिशन की बात करें तो पेट्रोल इंजन को अब वैरिएंट के आधार पर चार अलग-अलग ट्रांसमिशन ऑप्शन, 5-स्पीड MT, 6-स्पीड MT, 6-स्पीड AMT और एक नया 7-स्पीड DCT के साथ पेश किया जा रहा है। डीजल इंजन के साथ 6MT और 6AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा।
Tata Nexon Facelift : कीमत
आपको बता दे, Tata Nexon Facelift अलग अलग ट्रिम लेवल के साथ में आती इसमें आपको क्रिएटिव, फियरलेस, प्योर और स्मार्ट जैसे फीचर्स शामिल है इसके साथ ही इसमें आपको 11 वैरिएंट में डिवाइड किया गया है इस कार की कीमत की बात करे तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 8 लाख रूपये है। also read : जानिए,इन कारो के बारे में जो दमदार इंजन के साथ देती है इतना माइलेज