टाटा पंच का प्रोडक्शन पंहुचा 2 लाख यूनिट्स के पार 2 सालो में बढ़ा माइलस्टोन

 
g

टाटा पंच ने अपनी इस गाड़ी को इंडियन कार मार्केट में 2021 अक्टूबर के महीने में पेश किया गया था और टाटा कंपनी की यह गाड़ी अभी 4 वेरिएंट में ऑफर की जाती है और अब टाटा मोटर ने ऑफिशियली 2,00000 यूनिट पंच का रोल आउट कर दिया है अपनी पंच वाली असेंबली लाइन से और टाटा मोटर ने यह माइलस्टोन 20 महीने में अचीव किया है जब से वह गाड़ी लॉन्च हुई है। also read : नए लुक,शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च होगी रेनो डस्टर,जानिए इसके बारे में

टाटा पंच प्राइस बेस टॉप 
टाटा कंपनी की टाटा पंच गाड़ी बेस वेरिएंट पुरे की प्राइस 6 लाख से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट क्रिएटिव की कीमत 9.52 लाख से शुरू होती है और यह गाड़ी इंजन कार मार्केट में 4 ट्रिम ऑप्शन की जाती है।पुरे accomplished और क्रिएटिव और इस गाड़ी का नया कामो एडिशन भी अवेलेबल है। यह गाड़ी 5 सीटर सिटिंग कनफरिग्रेशन के साथ आती है। 

इंजन ,माइलेज 
टाटा कंपनी की इस गाड़ी में आपको 1199cc का इंजन मिलता है और 86.63 bhp की पावर मिलती है।यह गाड़ी ऑटोमेटिक और मेनुअल ट्रांसमिशन में आती है और इस गाड़ी की माइलेज 20.09 kmpl तक है और ऐसी भी खबर निकल कर आ रही है की यह गाड़ी संग और इलेक्ट्रिक में भी कंपनी की तरफ से जल्द ही लॉन्च की जा सकती है।