Tata Safari और Harrier पर 1.4 लाख रुपये डिस्काउंट के साथ में आज ही लाए घर, मिलेंगे एक से बढ़कर एक फीचर्स

 
xcx

टाटा मोटर्स अपनी दो पॉपुलर SUV पर इस महीने भरी डिस्काउंट दे रही है कंपनी की तरफ से Safari और Harrier के प्री-फेसलिफ्ट वर्जन पर 1.40 लाख रूपये तक छूट दी जा रही है ऐसे में आइए जान लेते है इन एसयूवी पर मिलने वाले जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर के बारे में जान लेते है। 

Tata Harrirer और Safari पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट 
इन दोनों एसयूवी के ऊपर कंपनी की ओर से दी जा रही छूट और डिस्काउंट का लाभ उठाते हुए आप इन दोनों SUVs की खरीद पर कुल 1.40 लाख रुपये की बचत कर सकते हैं। इस ऑफर में 75 हजार रुपये तक की नकद छूट और 50 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस शामिल है। इसके अलावा, इन कारों पर 15 हजार रुपये तक का कॉर्पोरेट ऑफर भी दिया जा रहा है।

Tata Safari और Harrier की खासयित 
2023 Tata Safari और Harrier को नए फीचर्स जोड़े गए है साथ ही इसके मौजूदा और पुराना मॉडल एक समान ही हैं। ये अभी भी वही 2.0-लीटर क्रायोटेक डीजल इंजन के साथ आती हैं, जो 6-स्पीड मैनुअल और टॉर्क कनवर्टर यूनिट के साथ जोड़ा गया है। BS6 मानकों के अनुरूप ये इंजन 168bhp की शक्ति और 350Nm का पीक टॉर्क प्रदान करता है। नई सफारी को 16.19 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है, जबकि न्यू हैरियर 15.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। also read : 
एडवेंचर के है शौकीन ?? तो कर लीजिए थोड़ा सा इंतजार,जल्द लॉन्च होगी ये बाइक्स