तेलुगु एक्टर महेश बाबू ने खरीदी ऑडी ई-ट्रॉन, जाने इसके शानदर फीचर्स और रेंज के बारे में

 
xx

तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू के गैराज में एक लग्जरी कार भी शामिल हो गयी है हाल ही में एक्ट्रेस ने ऑडी ई-ट्रोन लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी की डिलीवरी ली है अब यह खबर सामने आ रही है अभिनेता महेश बाबू ने ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लो के साथ में इलेक्ट्रिक एसयूवी की डिलीवरी लेते हुए तस्वीर को ट्वीट किया है 

dfd

जानकरी के मुताबिक महेश बाबू की नई ऑडी ई ट्रोन गहरे नील रंग की है और इस कार में कई लग्जरी फीचर्स भी मौजूद है ऑडी ई ट्रोन भारत में कम्पनी की पहली इलेक्ट्रिक कार है इसे भारत में 3 वेरिएंट्स में उपलबध है जिसमे ई ट्रोन 50 , ई ट्रोन 55 , और ई ट्रोन स्पोर्टबैक शामिल है मार्केट में इस एसयूवी की कीमत एक करोड़ रूपये से शुरू होती है 

ss

जबरदस्त रेंज के साथ में उपलब्ध 
ऑडी ई-ट्रोन की पूरी तरह से निर्मित यूनिट को भारत में आयत किया गया है ऑडी ई-टॉर्न 50 में से 71 kWH की बैटरी के पैक के साथ में आती है इसका इलेक्ट्रिक मोटर 308 बीएचपी की पॉवर और 540 NM का पीक ट्रक जनरेट करता है वहीं इसमें शक्तिशाली ऑडी ई ट्रोन और ई ट्रोन स्पोर्टबैक 55 में 95 kWh बैटरी पैक दिया गया है