कार का बंपर बेहद काम का,माइलेज से लेकर सुरक्षा तक बड़ी जिम्मेदारी है इसकी

कार के बंपर इन दिनों एक फेंसी आइटम के तोर पर देखे जाते है।इन दिनों कंपनिया भी अपनी कारो के डिजाइन पर काफी काम कर रही है और इन्हे आईकेचि बनाने के साथ ही कई स्पेशल गेजेट्स से भी लेस किया जाता है।लेकिन क्या आपको पता है की की बंपर केवल एक दिखावे की चीज ही नहीं है।इनका कार में बड़ा काम होता है।ये आपको तो सुरक्षित रखते है बल्कि कई बार सड़क पर चलने वाले दूसरे लोगो को भी सुरक्षित रखते है। साथ ही बंपर आपकी कार के रेडिएटर,ग्रिल और लाइट्स को भी प्रोटेक्ट करते है।तो आइये जानते है हल्का सा प्लास्टिक का दिखने वाला ये बंपर किसी की कैसे सुरक्षा कर सकता है।
शोक एब्जॉर्बर का करता है काम
किसी भी टकराव की स्थति में बंपर एक शोक एब्जॉर्बर की तरह कमा करता है।इसके अंदर सॉलिड डेंसिटी के फोम की पेकिंग होती है। किसी भी हादसे की स्थति में आने वाले वाइब्रेशन को ये 7 प्रतिशत तक कम कर देता है।ऐसे में आपकी कार का इंजन,रेडिएटर और बाकी पार्ट्स सुरक्षित रहते है और आपको भी कम झटका लगता है। also raed : गर्मियों में कार में चला रहे है AC तो इन टिप्स को करे फॉलो, प्रभावित नहीं होगा कार का माइलेज
हादसा भी टालता है
अगर देखा जाये तो बंपर में कभी भी कोई कोना नहीं होता है।इसे राउंड शेप दिए जाता है।इसका कारण होता है की साइड से टकराव होने या फिर किसी चीज से अड़चने की स्थति में कार फिसल जाये और सीधी टक्कर से होने वाला नुकसान नहीं हो।
सड़क पर चल रहे लोगो की भी सुरक्षा
कार अगर सड़क पर किसी वहां या पैदल व्यक्ति से भी टकराती है तो ऐसे में बंपर उनको भी बचाने का कमा करता है।अपने लचीले स्वभाव के कारण ये एक गद्दे या स्प्रिंग की तरह काम करता है और दूसरे वहां को दूर कर देता है।वही सॉफ्ट बॉडी होने के चलते हल्के टकराव के कारण में व्यक्ति को भी कम चोट आती है।