लंबे समय से बंद पड़ी है कार ?? तो इसे स्टार्ट करने के लिए फॉलो करे इन टिप्स को

 
f

त्यौहार के सीजन सभी अपने घर क सफाई करते है,ऐसे में दूसरा घर कहे जाने वाली कार को भी साफ किया जाता है।अगर आपकी कार महीनो से गैरेज में पार्क पड़ी है और आप उसे स्टार्ट करना चाहते है,तो उससे पहले कुछ चीजों का ध्यान रखना जरुरी है।तो आइए जानते है इनके बारे में also read : सड़क पर ड्राइव करने के दौरान अवश्य फॉलो करे ये स्टेप, नहीं रहेगा दुर्घटना का खतरा

टायर चेक करे 
अगर कार ज्यादा समय तक एक जगह पर खड़ी रहेगी,तो टायरों में हवा कम हो सकती है।इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है की कार चली जा रही है या नहीं,टायरों में हवा का दबाव कम हो जाता है।इसलिए हवा में प्रेशर की जाँच करे और टायरों में अच्छे से हवा भरे।कम टायर प्रेशर वाल कार चलाने से टायर खराब हो जाते है।  

g

बैटरी जांचे 
कार को काफी शमत तक बंद रखने से वाहन की बैटरी पर असर हो सकता है।ऐसे में बेहतरी की चार्ज लेवल की जाँच करे और उसे ठीक से रिचार्ज करे।अगर बैटरी सही है तो इसे नई बैटरी से बदला जाना चाहिए। 


ऑयल चेक करे 
एक कार को इंजन ऑयल ,ब्रेड फ्लूइड,पावर स्टीयरिंग,ट्रांशमिशन ऑयल,कूलेंट आदि सहित अलग तकनिकी तरल पदार्थो की जरूरत होती है।कार के चालू करने से पहले इन फ्यूडल्ड की जाँच अरे और जरूरतानुसार उन्हें फिर से भरना चाहिए।