हुंडई एक्टर suv के लुक से उठा पर्दा,सेफ्टी के मिलेंगे 6 एयरबैग,लॉन्च से पहले कंपनी ने किया खुलासा

हुंडई ने अपकमिंग एक्सटेर suv के सेफ्टी फीचर्स का खुलासा कर दिया है।हुंडई कंपनी की अपकमिंग sab 4 मीटर suv हुंडई एक्सटेर में आपको सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग प्रोवाइड किये जाएगे।ड्राइवर,पैसेंजर,कर्टन और सीड में और यह सबहि ट्रिम्स में स्टेंडर्ड होंगे।लॉन्च से पहले कंपनी ने इसके बारे में ऑफिशियली कन्फर्म किया है।इंडियन कार बाजार में गाड़ी टाटा पंच को टक्कर देगी। also read : कार का बंपर बेहद काम का,माइलेज से लेकर सुरक्षा तक बड़ी जिम्मेदारी है इसकी
ये होंगे सेफ्टी फीचर्स
कंपनी की तरफ से आपको इस गाड़ी में सभी वेरिएंट 26 सेफ्टी फीचर मिलेंगे।जिसमे से जो इसके एंट्री लेवल ट्रिम होंगे,e और s उसमे आपको इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल,व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट और हिल असिस्ट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे।हुंडई एक्सटर आपको और भी हैरान करेगी क्युकी इसमें ड्यूल कैमरा डैश केम मिल रहा है।एक्सीडेंट के समय ये कैमरा सबूत रिकॉर्ड करने में मदद करेगा।इस सेगमेंट की कार में एक्स्टर पहली कार है जिसमे ये फीचर मिल रहा है।हुंडई कार में आने के बाद उम्मीद है दूसरी ऑटो कंपनिया भी इस सेगमेंट में ड्यूल कैमरा डैश केम देना शुरू कर सकती है।
इसके आलावा इसमें 3 पॉइंट सीटबेल्ट और सीट बेल्ट रिमाइंडर होगा सभी सीट्स के लिए कीलेस एंट्री ,EBD के साथ एबीएस,रेयर पार्किंग सेंसर जैसे कई फीचर्स मिलेंगे,हुंडई कंपनी की तरफ से इस गाड़ी में आपको 5 ट्रिम ऑप्शन ऑफर किये जाएगे और साथ ही में डायमंड कट एलॉय मिलेंगे ,इस गड के एक्सटीरियर में।अच्छी बात यह है की हर वेरिएंट में आपको न फीचर का लाभ होगा।