मारुति सुजुकी एसयूवी की डिमांड नहीं हो रही है कम-

 
.

मारुति सुजुकी की एसयूवी समय काफी ज्यादा डिमांड में है जिसको मारुति ने पिछले साल टोयोटा राइड के साथ लांच किया था | एसयूवी के लिए करीब एक लाख आर्डर अभी तक पेंडिंग है फिर भी इस एसयूवी की डिमांड कम नहीं हो रही है||

ग्रैंड विटारा का सीएनजी वेरिएंट डिमांड में

 

Suv सेगमेंट में मारुति सुजुकी भी अपना दबदबा कायम करने का प्रयास कर रही है| हालांकि अभी यह टाटा से पीछे है एसयूवी सेगमेंट में टाटा का पोर्टफोलियो काफी बड़ा है| मारुति सुजुकी एक एसयूवी इसमें काफी ज्यादा डिमांड है जिसको मारुति ने किया था| मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को पिछले साल सितंबर में लांच किया गया था मारुति सुजुकी द्वारा ग्राहकों के लिए ग्रहण उठाया है इसलिए मैं इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड इंजन ऑफर किया जाता है ग्रैंड विटारा सीएनजी की कीमत 12.85लाख रुपए से 14. 84लाख रुपए है| वही  हाय राइडर ई-सीएनजी एक्स शोरूम कीमत13.23 लाख रुपए से 15. 29 लाख रुपए है| मारुति ग्रैंड विटारा टोयोटा की हायराइड से प्लेटफार्म पर बेस्ट है| 

 

कंपनी ने इस हाइब्रिड मिडसाइज एसयूवी को काफी दमदार लुक और शानदार फीचर्स के साथ लांच किया था| कंपनी ने 2023 में ग्रैंड विटारा की 32000 से अधिक सुमित को डिलीवरी की है |बढ़ती डिमांड के कारण वेटिंग पीरियड भी बढ़ता जा रहा है| ग्राहकों में इस एसयूवी को लेकर इतनी ज्यादा डिमांड है कि मारुति सुजुकी के पास अभी 90,350 से ज्यादा आर्डर पेंडिंग  है| इसके बावजूद भी इस एस यू की डिमांड कम होने का नाम नहीं ले रही है|