सामने आई सिट्रोएन cc3 का सच्चाई 300 कम रेंज बोलकर 320 का किया ..

भविष्य की संभावना को ध्यान में रखते हुए एक के बाद एक सभी कार निर्माता कंपनिया इलेक्ट्रिक कार पेश कर रही है।इसमें से एक नाम सिट्रोएन का भी रहा है।फ़्रांस की इस कार मेकर कंपनी ने भारत में अपनी साल आइस मॉडल्स के बाद पहली इलेक्ट्रिक कार सिट्रोएन ec3 को भी पेश किया है।इसकी कार की सबसे अच्छी बात यह है इसके मिलने वाले फीचर्स जो अबतक कफ बेहतर दिखाई आ रहे है और अधिकतर लोग इन्हे पसंद भी कर रहे है। also read : मारुती जिमी में मिलेगी जबरदस्त माइलेज,जेब पर नहीं पड़ेगा भारी
स्पेसिफिकेशन
इसमें 56.22bhp की पावर और 143nm का टॉर्क देने वाला परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस मोटर लगा है। 29.2 kwh की लिथियम आयन बैटरी कार की सबसे बड़ी ताकत है ,क्युकी इलेक्ट्रिक कार की परफॉर्मेंस उसकी रेंज और बैटरी पर ही तिकी है।कंपनी द्वारा दिए गए दावे के अनुसार 5 सीटर ec3 को फूल चार्ज करने में कम से कम 10 घंटे का समय लग सकता है,जिसके बाद इसे 320 किलोमीटर तक भगाया जा सकता है। ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ सिंगल स्पीड गियर बॉक्स की सुविधा थोड़ी कमजोर है। इसके कीमत की बात करे तो इसमें खरीदने केलिए 11.50 लाख रूपये एक्स शोरूम लगने वाले है,ये इसके बेस मॉडल की कीमत है।
citron ec3 में एडवांस फीचर में एंटी लोक,ब्रेकिंग सिस्टम,पावर स्टीयरिंग,एयर कंडीशनर,पावर विंडोज,फ्रंट,एयरबैग,ड्राइवर एयरबैग,व्हील कवर्स,पावर विंडोज रियर,पार्किंग सेंसर मिरर,फोल्डेबल रियर सीट,एक्सेस्सरी पावर आउटलेट,कीलेस एंट्री ,usb चार्जर मौजूद है