इस महीने के आखिरी में लॉन्च होगी अपडेटेड रीनॉल्ट डस्टर,जाने सभावित फीचर्स के बारे में

 
h

रीनॉल्ट इंडिया बाजार में इस महीने के आखिरी में पेश होने के लिए तैयार है।अगर आप भी इस अपडेटेड गाड़ी को खरीदने का सोच रहे है,तो आप अपडेटेड रेनो डस्टर से जुडी खास बातो के बारे में जान लीजिए। 

केसा होगा इंजन ??
इंजन की बात करे तो एसयूवी की तीसरी पीढ़ी में 1.0 लीटर टर्बो लीटर पेट्रोल मिलेगा,जो लगभग 140 हॉर्स पावर जेनरेट करता है।वही इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल हाइब्रिड यूनिट भी मिल सकता है,जो 170 हॉर्स पावर जेनरेट करने में सक्षम हो सकता है।इसके अलावा इसका तीसरा इंजन ऑप्शन यानि की 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन जो मैक्सिमम 170 हॉर्स जेनरेट करने में सक्षम है। also raed : अगले साल खरीदना चाहते है नई कार ?? तो जल्द लॉन्च होगी ये ADAS कारे

l

डिजाइन 
लुक और डिजाइन की बात करे तो 2024 रेनॉल्ट /डेसिया डस्टर बिग्सटर कॉन्सेप्ट के डिजाइन से काफी प्रभावित है।पेटेंट इमेजेस को देखते हुए इसमें एक स्लीक ग्रिल सेक्शन,वाई पैटर्न में स्लिम एलईडी हेंदलेप,फिर से डिजाइन किये गए फ्रंट बंपर के दोनों और वर्टिकल एयर इंटेक मन्ये इंसर्ट के साथ एक छोड़ी निचली ग्रिल और एक आक्रमण दिखने वाली स्किड प्लेट है। 

डस्टर 7 सीटर 2023 की कीमत कितनी है ??
रेनो डस्टर की संभावित कीमतों की बात करे तो इसकी कीमत 8 लाख रूपये से लेकर 14.25 लाख रूपये के बिच हो सकती है।