कार में आमतौर पर होती रहती है यह 5 तरह की समस्याएं, लम्बी दूरी की यात्रा पर जाने से पहले एक बार जरूर कर ले जाँच

 
vcv

अगर आप एक कार के मालिक है तो ये खबर आपके बेहद काम में आने वाली है। दरअसल आपको बता दे, जैसे जैसे आपकी कार पुरानी होने लगती है वैसे वैसे आपकी कार में अलग अलग समस्या आने लगती है। जिसकी वजह से कार को मेकेनिक के पास में ले जाना होता है। आज हम आपको कार में होने वाली इन परेशानियों के बारे में जानकारी देने जा रहे है जो की एक कार में आमतौर पर होती है। और इन परेशानियों को ठीक करवाना काफी जरुरी होता है। 

Engine Misfiring
जैसा की आप सभी जानते है कि कार में इंजन अहम् भूमिका निभाता है। जब कभी भी आप सेल्फ मारते है तो आपकी गाड़ी का इंजन मिसफायर हो जाता है। इसकी वजह से इंजन खराब भी हो सकता है और इसमें मिसफायर कि समस्या भी आ सकती है। 

Dead Battery 
ये उन समस्याओं में से एक है जो आपकी कार को चलने लायक नहीं बनाती है।  जब भी आप अपनी कार को स्टार्ट करते हैं वो स्टार्ट नहीं होती है तो इसके पीछे बैटरी के खराब होने का लक्षण हो सकता है।

Tight Clutch पेडल
वाहन में क्लच भी प्रमुख भूमिका निभाता है। जब कभी आपको लगता है कि क्लच पैदल को पुश करने में दिक्कत हो रही है तो आपको उसी समय समझ लेना चाहिए कि क्लच में कोई दिक्क्त है। also read :
अपनी कार के कूलिंग सिस्टम से जुड़ी हुई इन गलतफहमियों से रखे दूरी, नहीं तो सकता है भारी नुकसान

Squeaking Brakes 
अगर कार का ब्रेक दबने पर जोर से आवाज आती है तो इसका मतलब यह है कि आपके ब्रेकिंग सिस्टम में काफी खराबी है। ब्रेक पद या ब्रेक शूज पूरी तरह घिस चुके और इन्हे बदलने की जरुरत है। 

Shrieking Sound From इंजन
अगर आपने कार चालू की है और इंजन से आवाज आ रही है तो आपको समझ जाना चाहिए कि इंजन में कोई समस्या है। आपकी कार में बैटरी चार्जिंग, स्टीयरिंग कंट्रोल और क्लाइमेट कंट्रोल के कारण भी आवाज आ सकती है। इसे आप जल्द से जल्द मैकेनिक के पास जाकर बदलवा सकते हैं।

overheating engine 
इंजन की ओवरहीटिंग आजकल एक आम समस्या बन चुकी है। कई बार इंजन समय से अधिक चलता है तो इसके कारण इंजन ओवरहीट होने लगता है। वाहन में खासतौर से इंजन का ख्याल रखना चाहिए, वरना बीच रास्ते में आपको कई परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।