10 लाख रूपये की कीमत में आ रही है ये बेस्ट माइलेज गाड़ियां, मिल रहे है सनरूफ जैसे एडवांस फीचर्स

ज्यादातर लोग अब कार को परफॉर्मेंस और माइलेज के हिसाब से खरीदने लगे है इसकी को देखते हुए कंपनियों भी अपनी कारों में एक से बढ़कर एक फीचर्स दे रही है। इन दिनों सनरूफ का फीचर्स काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है और लोग इस तरह की कार खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे है। कुछ समय पहले एक सनरूफ का फीचर्स मिलना काफी महंगा होता है लेकिन अब ये फीचर्स बजट कारों में आराम से मिल जाता है। यदि आप भी सनरूफ फीचर्स vali कार खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आज हम आपको कुछ ऐसी ही गाड़ियों के बारे में बता रहे है तो आइए जानते है।
Tata Altroz
टाटा की सबसे पॉपुलर हैचबैक अल्ट्रोज में भी सनरूफ फीचर्स आसानी से मिल जाता है। इस कार के एक्सएम एस वेरिएंट में कंपनी सनरूफ ऑफर करती है। वहीं कार की कीमत की बात की जाए तो ये वेरिएंट आपको 7.35 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत में मिल जाता है।
Hyundai Exter
हाल ही में कोरियन कंपनी ने माइक्रो एसयूवी ह्युंडई को इंडिया के बाजार में लांच किया है। इस कार में आपको काफी सारे फीचर्स मिल जाते है जिनमे से सनरूफ फीचर्स भी है। इस कार की एक्स शोरूम की कीमत की बात करे तो यह 8 लाख रूपये तक है।
Tata Punch
इस लिस्ट में टाटा की माइक्रो एसयूवी पंच के एस यानि स्पोर्ट्स वेरिएंट में आपको सनरूफ जैसे फीचर्स मिल जाते है। इस मॉडल की कीमत 8.25 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होती है।
Mahindra XUV300
आपको बता दे, महिंद्रा की शानदार और बेस्ट माइलेज कार में XUV300 का नाम भी आता है इस कार में आपको सनरूफ जैसे फीचर्स मिल जाते है। वहीं इस के W 4 वेरिएंट में सनरूफ मिलना शुरू हो गया है इस SUV की कीमत की बात करे ये आपको 8.41 लाख रुपये की कीमत में मिल जाता है। also read : एक अक्टूम्बर से लागू की जा रही है नई TCS दरें, फॉरेन टूर और मेडिकल खर्च के लिए भी देना होगा अब टैक्स
Hyundai i20
हाल ही में ह्युंडई ने अपनी हैचबैक i20 facelift मॉडल लॉन्च किया है। इस कार के टॉप वेरिएंट में कंपनी ने सनरूफ ऑफर की है। इस कार की कीमत करीब 9.29 लाख रुपये एक्स शोरूम है। इससे पहले Hyundai i20 में कभी सनरूफ का मॉडल नहीं दिया था।
Kia Sonet
Kia Sonet में आपको एचटीके प्लस वेरिएंट में कंपनी सनरूफ ऑफर करती है इसके साथ ही इसमें आपको 1.2 लीटर के दमदार इंजन दिया गया है वहीं इस कार की कीमत की बात करे तो 9.76 लाख रुपये तक है। also read :