इन कारो में मिलता है सबसे ज्यादा बूट स्पेस,कीमत 5.47 लाख रूपये से शुरू

 
k

जब भी कोई अपने लिए नई फेमली कार देखता है तो सबसे पहले कंफर्ट के बारे में सोचता है,जिससे वो आराम से अपने कार के सफर का मजा ले सके।कंफर्ट फीचर में से एक बूत स्पेस भी है।तो आइये जानते है इंडियन मार्केट में सबसे ज्यादा बूत स्पेस के साथ आने वाली गाड़ियों की लिस्ट लेकर आये है। also raed : इस महीने के आखिरी में लॉन्च होगी अपडेटेड रीनॉल्ट डस्टर,जाने सभावित फीचर्स के बारे में

हौंडा एमजे
इस लिस्ट में हौंडा अमेज है।ये कार कम कीमत में जबरदस्त फीचर्स के साथ आती है।सेडान होने कारन भी इसमें बूट स्पेस काफी अच्छा है कार की शुरूआती कीमत 7.05 लाख रूपये एक्स शोरूम है।इस कार का बूट स्पेस 420 लीटर है। कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है।इसकी माइलेज 18.6 है।इसमें ऑटोमेटिक और मेनुअल ट्रांशमिशन मिलता है। 

g

मारुती बलेनो 
इस लिस्ट में मारुती की कार भी मौजूद है।इस कार की कीमत 6.49 लाख रूपये से शुरू होती है।इसमें 318 लीटर का बूट स्पेस भी मिलता है।इसमें 1.2 का ड्यूल जेट विविटी पेट्रोल इंजन मौजूद है।इसमें ऑटोमेटिक और मेनुअल ट्रांशमिशन दोनों मिलता है। 

किआ सॉनेट 
ये एक कॉम्पेक्ट एसयूवी है।इसका बूट स्पेस भी बड़ा है।इस कार की कीमत 7.79 लाख रूपये से शुरू होती है।इसमें 392 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।ये कार कुल 23 वेरिएंट में आती है। इसमें 1.0 से लेकर 1.4 लीटर तक का इंजन मिलता है।