अगस्त में इन कंपनियों ने बेचीं सबसे ज्यादा कारे,पहले नंबर पर पहुंची यह कंपनी

 
gg

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक जबरदस्त गाड़िया मौजूद है।जिसके कारन लोगो के पास कई ऑप्शन मौजूद है।अगस्त में कई गाड़ियों की सेल हुई है।तो आइये जानते है उन वाहन निर्माता कंपनियों  के बारे में जिनकी कारे सबसे ज्यादा सेल हुई है। also read: सरकार ने किया Central Motor Vehicle Rules में बड़ा बदलाव, कार ही बल्कि बस और ट्रक पर भी होगा लागू

मारुती सुजुकी 
भारतीय बाजार में मारुती सबसे ज्यादा कारो की सेल करने वाली कपनी में से एक कंपनी है।इस कंपनी ने अगस्त में कुल 1,56,114 यूनिट्स की सेल की है।इसकी तुलना पिछले साल के इसी महीने से कारे तो कम्पनी ने 1,34,166 यूनिट्स की सेल की थी।जिसमे सालाना 2.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। 


वहां निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अगस्त में कुल 45,515 यूनिट्स की सेल की है।इसकी तुलना पिछले साल के इसी महीने से कारे तो 47,170 यूनिट्स की सेल की थी।इसमें कंपनी को 3.5 % का घटा हुआ है। 

महिंद्रा 
महिंद्रा ने अगस्त 2023 में वाहन निर्माता कंपनी सेल ने कुल 37,270 यूनिट्स की सेल की है।इसकी तुलना पिछले साल से कारे तो कंपनी ने 29,472 यूनिट्स की सेल की है।जिसके कारन कंपनी को 26.5 % की सालाना बढ़ोतरी हुई है। 

g

हुंडई 
2023 में हुंडई ने कुल 53,830 यूनिट्स की सेल की है।इसकी तुलना पिछले साल के इसी महीने से करे तो कंपनी ने 62,210 यूनिट्स की सेल की है। सालाना 8.7 % प्रतिशत की बढ़ोतरी की है।