कार के लिए बेहद फायदेमंद है ये गेजेट्स,मुश्किलों में देंगे आपका साथ

 
l

अगर आपके पास एक कार है और आप उसे ज्यादा सुविधाजनक बनाना चाहते है तो हम आपके लिए जरुरी चीजों की लिस्ट लेकर आए है। आपके ऐसे बेहतरीन और अफ़्रोडेबल गेटेटस के बारे में जानकारी देंगे,जो आपकी कार की शोभा बढ़ाने के साथ उसे और उपयोगी बना देंगे। तो आइए जानते है इसके बारे में। also read : नई कार खरीदने से पहले जरूर करे ये काम,दूर होगा कन्फ्यूजन

 डैश सीएएम 
 रोज की बढ़ी घटनाओ को देखते हुए अपनी कार में देश केम लगाना जरुरी हो गया है।इसके अलावा कैमरे का इस्तेमाल सड़क यात्रा पर वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए किया जा सकता है।इसके अलावा देश सीएएम की मदद से रिकॉर्डिंग का इस्तेमाल करके बिमा कंपनियों को भी दुर्घटना के बारे में बताया जा सकता है। 

p


रिवर्स पार्किंग कैमरा 
कार को पार्क करते समय ये गैजेट काफी उपयोगी साबित होता है।अगर आपकी कार में स्टेंडर्ड रूप से रिवर्स पार्किंग कैमरा नहीं दिया गया है ,तो आप इसे ऑफ्टर बाजार से खरीद सकते है और अपने ड्राइविंग एक्सपीरिएंस को बढ़ा सकते है। 


पोर्टेबल टायर इन्फ्लेटर 
आपकी कार का टायर किसी भी समय पंचर हो सकता है,ऐसे में पोर्टबल टायर इन्फ्लेटर बहुत जरुरी किरदार प्ले करता है।एक पोटेबल टायर इन्फ्लेटर कार के फ्लेट टायर में हवा भरने के लिए वाहन के 12v पावर आउटलेट से जोड़ा जा सकता है।फिर आप गाड़ी चलकर निकटतम पंचर की दुकान पर जा सकते है।