पहली बार कार खरीद रहे है बेस्ट विकल्प साबित होगी ये Hyundai की ये कारें, कीमत 6 लाख से भी कम

हर एक व्यक्ति का सपना होता है कि उसके पास में स्वयं की कार हो वे ये चाहते है कि उनके पास में एक ऐसी कार हो जो किसी के पास में न हो और लोग सड़क पर बार बार उसे प्लाट पलट कर देखे। 
 
xzx

हर एक व्यक्ति का सपना होता है कि उसके पास में स्वयं की कार हो वे ये चाहते है कि उनके पास में एक ऐसी कार हो जो किसी के पास में न हो और लोग सड़क पर बार बार उसे प्लाट पलट कर देखे। लेकिन ज्यादातर लोग कार खरीदने के दौरान कुछ गलतियां कर बैठते है जिससे उन्हें कार कि अधिक कीमत चुकानी पड़ती है। ऐसे में आपको कार खरीदने के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। ऐसे में हमें ऐसी गाड़ी देखनी चाहिए जो न ज्यादा महंगी हो और न ही उसका माइलेज काफी कम हो। इसके साथ ही कुछ खराबी या टूट-फूट होने पर कार आसानी से ठीक हो जाए और उसके रिपेयर भी सस्ते में हो जाए। तो चलिए जानते है इन गाड़ियों की लीड देखते है। 

Alto K10 
मारुती सुजुकी की Alto K 10 आपके बजट के हिसाब से बेहतरीन कार है ये कार 1.1 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ में आती है इस कार का पेट्रोल पर 25kmph और सीएनजी पर 36 kmph तक आता है इसके साथ ही ये कार चलाने में आसान होने के साथ में आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ में आती है इस कार के रिपयेर्स भी सस्ते में हो जाते है वहीं इस कार की कीमत की बात करे तो यह 3.99 लाख रुपये एक्‍स शोरूम है। 

Celerio 
इस लिस्ट में दूसरा नाम मारुति सुजुकी की Celerio का आता है इस कार की खास बात यह है इसका डिज़ाइन और स्पेस काफी शनदर है इसके साथ ही ये कार काफी ज्यादा किफायती भी है इस कार के माइलेज की बात करे तो यह 35 Kmph तक है वहीं इसके आपके शानदार फीचर्स मिल जाते है। इस कार की कीमत 5.36 लाख रुपये है। 

Tata Tiago 
इस लिस्ट में तीसरा नाम Tata की एंट्री लेवल हैचबैक Tata Tiago का आता है जिसने NCAP  में टियागो को 4 स्टार रेटिंग मिली है। इस कार सीएनजी और पेट्रोल के ऑप्‍शन में आती है। सीएनजी पर टियागो के माइलेज की बात की जाए तो ये 34 किलोमीटर प्रति किलो तक का माइलेज देती है वहीं इस कार के बेस वेरिएंट की कीमत की बात करे तो यह 5.59 लाख रुपये एक्स शोरूम है। also read : 
सेफ्टी फीचर्स को देखते हुए इन कारों को खरीदने के लिए लम्बी लाइन, 6 लाख की कीमत में मिल रहे है 6 एयरबैग जैसे फीचर्स