इस महीने ऑटोमोबाइल बाजार में लॉन्च होगी ये स्कूटर,बाइक और कारे,जानिए

 
h

देश में ऑटोमोबाइल बाजार तेजी से बढ़ रहा है और इसी को देखते हुए कंपनिया भी अपने नए नए प्रोडक्ट पेश कर रही है।स्कूटर हो,बाइक या फिर कार हर महीने लोगो के लिए बेहतरीन टेक्नोलॉजी से लेस गाड़िया बाजार में दस्तक दे रही है।आने वाले 1 महीने में भी बाजार में ऐसा ही कुछ होने जा रहा है।दो नई मोटरसाइकिल और कारो के साथ ही 1 नया इलेक्ट्रिक स्कूटर भी बाजार में दस्तक देगा। also read  Nexon ,Creta को टक्कर देने आ रही है एसयूवी,25 की माइलेज,जानिए इसके बारे में

g

tvs इलेक्ट्रिक स्कूटर 
TVS अपना क्रेऑन कॉन्सेप्ट बेस्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करने जा रही है।इस स्कूटर को पहली बार कंपनी ने 2018 में अनवील किया था लेकिन तब कॉन्सेप्ट था।अब कंपनी इस स्कूटर को पेश करने की तैयारी में है।खबरों के अनुसार 23 अगस्त को कंपनी डूबी में एक इवेंट के दौरान इसको पेश करेगी और उसके बाद में ये बिक्री के लिए भी जारी किया जाएगा।कंपनी ने अभी स्कूटर से जुडी कोई जानकारी नहीं दी है। 

हौंडा एलेवते - हौंडा एक बार फिर बाजार में अपनी पुरानी पथ ज़माने को तैयार है और इसी के लिए कंपनी नई एसयूवी एलिवेट को पेश करने जा रही है।कार की बुकिंग शुरू कर दी गयी है और 4 सितंबर को इसकी कीमतों का खुलासा कर दिया जाएगा।कार में 1.5 लीटर 4 सिलेंडर नेचुरली असिपरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है।इसी के साथ 6 स्पीड मेनुअल और 7 स्पीड सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन इसमें मिलेगा।