सस्ती कार खरीदने से पहने इन जरुरी बातो का रहे ख्याल,जानिए

 
g

सभी लोग चाहते है की अपनी मेहनत की कमाई से कार खरीद सके।कार सस्ती हो या महंगी खरीदने वाले को हमेशा अपनी कार से लगाव होता है।आजकल कारो की कीमत भी काफी बढ़ गयी है।इसी कारण से लोगो को सस्ती कार खरीदने के लिए भी आप बजट बढ़ाना पड़ रहा है।बजट कार में ज्यादा खर्च करने के बाद भी आपको बाजार में एक अच्छी कार मिल जाए इसकी कोई गारंटी नहीं है।ऐसे में बजट कार खरीदने वालो को कई चीजों से समझौता करना पड़ता है।तो आइये जानते है 4-6 लाख रूपये के बजट में एक कार खरीदने की सोच रहे है तो आपको किन किन चीजों से समझौता करना पड़ सकता है। also read : जुलाई 2023 में मारुती सुजुकी स्विफ्ट से लेकर टाटा टिआगो तक सबसे ज्यादा बिकी ये हैचबेक करे

h

कम इंजन पावर 
बजट कारो में सबसे ज्यादा कटौती इंजन के साथ की जाती है।फिर चाहे वो सस्ती हैचबेक हो या एसयूवी,इन कारो में कंपनिया कम पावरफुल इंजन प्रयोग करती है।इससे कार में माइलेज तो अच्छी मिलती है लेकिन राइड क्वालिटी बेहद खराब हो जाती है।कम इंजन पावर वाली कारे हाइवे में सबसे ज्यादा परेशान करती है।इससे आपको दूसरी गाड़ियों को ओवरटेक करने में कनिफ्डेंस नहीं मिलता है। 

कम सेफ्टी फीचर्स 
अब सस्ती गाड़ियों में ड्यूल एयरबैग और एबीएस जैसे कई सेफ्टी फीचर्स दिए जाने लगे है।लेकिन बिल्ड क्वालिटी काफी कमजोर होती है। कंपनिया सस्ती गाड़ियों में माइलेज को बढ़ाने के लिए इन्हे हल्का बनाती है जिससे इनकी मजबूती कमजोर हो जाती है।सस्ती कारो में इंटीरियर में भी लो क्वालिटी का मेटेरियल का प्रयोग किया जाता है।इसी कारण से मारुती अल्ट्रो और रेनो किवड जैसी करो की सेफ्टी रेटिंग कम होती है।