30 लाख से भी कम कीमत में आती है ये 7 सीटर कार, जानिए फीचर्स और स्पेसफिक्शन

 
xzx

इंडिया के मार्केट में MPV की मांग दिनों दिन बढ़ती जा रही है अगर आप भी अपनी बड़ी फैमिली के हिसाब से लॉन्ग ट्रिप पर जाने की प्लानिंग कर रहे है तो मार्केट में एक से बढ़कर एक एमपीवी कारों की लिस्ट मौजूद है। आज हम आपको कुछ ऐसी गाड़ियों की लिस्ट बता रहे है जो आपके बजट के हिसाब से आती है तो आइए जानते है। 

Maruti Invicto
हाल ही में Maruti ने अपनी बेस्ट पर्फोमन्स कार Maruti Invicto को लांच किया है ये मारुती की सबसे महंगी गाड़ियों में से एक है इस कार में 8 लोग आराम से बैठ सकते है इसके साथ ही इस कार में आपको दमदार फीचर्स भी मिल जाते है इस कार में पेट्रोल और हाइब्रिड तकनीक भी गयी है इसके साथ ही यह कार बेहतरीन एवरेज के साथ में आती है यह कार लंबी दूरी की यात्रा के लिए काफी अच्छी है इस कार की कीमत  24.82 लाख रुपये है।

Toyota Innova Hycross 
जापान की वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा ने हाल ही मार्केट में Toyota Innova Hycross कार की लांचिंग की है। इस कार में सात से लेकर आठ लोगों के बैठने की जगह है। इसको कुल 10 वेरिएंट में लेकर आया गया है। इन वैरिएंट्स में जी-फ्लीट, जीएक्स, वीएक्स और वीएक्स ऑप्शनल शामिल हैं। इस कार की कीमत 18.92 लाख रुपये से लेकर 27.32 लाख रुपये है।

Maruti Ertiga 
इंडिया के मार्केट में मारुती सबसे अधिक कारो की सेल करने वाली कंपनी बन गयी है ये अच्छा खासा एवरेज देने वाली कार है इस MPV में 7 अधिक लोग बैठ सकते है इस कार में 1.5 लीटर का  K15C ड्यूल पेट्रोल इंजन दिया गया है इस कार में CNG का ऑप्शन भी दिया गया है इस कार की कीमत 8.64 लाख रुपये है। 

Kia Carens 
इस कार में कीमत के हिसाब से कई दमदार फीचर्स मिलते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, टीपीएमएस, पार्किंग सेंसर जैसे फीचर मिलते हैं। इस एमपीवी में पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शन के साथ ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है। इसकी  शुरुआती कीमत 10.45 लाख रुपये एक्स शोरूम है। also read : 
ये कार है सुपर सेफ,36 का माइलेज,6 एयरबैग के साथ कीमत 4 लाख रूपये