कार में ये बटन है बेहद काम का,लेकिन अधिकतर लोग नहीं जानते है इसका सही प्रयोग

गर्मी में अगर कार बाहर खड़ी है और उसका एसी बंद है तो उसमे जाकर बैठना अपने आप में एक जंग होती है।कितना भी तेज एयर कंडीशनिंग को चला लीजिये,कार ठंडा होने में थोड़ा समय लग जी जाएगा।कार का एक ऐसा भी फीचर होता है जो कार को बहुत तेजी से ठंडा करने में एसी की मदद करता है।इस बटन को एयर रिस्क्युलेशन कहते है।इसका प्रयोग करने से कार के अंदर की हवा तेजी से ठंडी होती है और आपको भी तपती गर्मी में जल्द सुकून मिल जाता है। also read : सस्ती या महंगी कार ये फीचरजरूर मिलेगा, जानिए इसका इस्तेमाल करने का सही तरीका
एयर रिसर्कुलेशन बटन को दबाते की कार का एयर रिसर्कुलेशन सिस्टम काम करने लगता है।इस फीचर का प्रयोग गर्मियों में किया जाता है। जब कार के बाहर की हवा ज्यादा गर्म होती है।गर्मियों में कार के एक को बाहर की गर्म हवा को खींचकर उसे ठंडा करने में मश्कत करनी पड़ती है। ऐसे में सिर्फ एयर कंडीशनिंग से केबिन को ठंडा करने में काफी समय लग जाता है।
अगर एयर रिसर्कुलेशन का प्रयोग किया जाए तो यह केबिन को महज कुछ मिनटों में ही ठंडा कर देता है।अगर रिसर्कुलेशन ऑन कर दिया जाए तो कार का एक केबिन ठंडा करने के लिए बाहर की गर्म हवा का प्रयोग नहीं करता बल्कि कार के अंदर की ठंडी हवा का प्रयोग करता है।ये बार केबिन को हवा ठंडी हो जाने के बाद एयर रिसर्कुलेशन को ऑन किया जा सकता है।इससे केबिन और जल्दी ठंडा होने लगता है। एयर रिसर्कुलेशन का पयोग गर्मी के दिनों में करना बेहतर होता है।
सर्दी में एयर रिसर्कुलेशन का प्रयोग नहीं किया जाता है।ठंड में कार के केबिन के अंदर शीशे में जमी फोग को हटाने के लिए रिसर्कुलेशन का इस्तेमाल किया जाता है।जिससे बाहर की चीजे देखने में आसानी हो।सर्दियों में इस फीचर के ज्यादा फायदे नहीं होते है।