ये कार है सुपर सेफ,36 का माइलेज,6 एयरबैग के साथ कीमत 4 लाख रूपये

 
g

कारो को लेकर अब लोगो का नजरिया बदलता जा रहा है।बढ़ते ट्रेफिक और सड़क हादसों के बाद लोग अब ऐसी करे खरीदना पसंद करते है जिनमे जबरदस्त सेफ्टी हो जिससे उनके साथ ही सफर करने वाला उनका परिवार भी सुरक्षित रहे।इस बात को सरकार ने भी समझा और अब कारो में 6 एयरबैग को केवल एक सेफ्टी फीचर की तरह देखना भी गलत होगा।ये हादसे के समय किसी भी व्यक्ति के लिए संजीवनी से कम नहीं है।इससे जान बचने के साथ चोट से सुरक्षा मिलती है।अब इसी के चलते कंपनियां भी अपनी कारो में बदलाव करने जा रही है और नियमो के मुताबित अब सभी कारो में 6 एयरबैग की सुरक्षा 1 अक्टूबर से मिलने जा रही है।ऐसे में अब आपको बजट कारो में भी सेफ्टी फीचर मिलेगा। अब देश की सबसे बड़ी कम्पनी की सबसे किफायती कार भी बेहतरीन सुरक्षा के साथ आपको मिलने जा रही है। also read : MG Aster Blackstorm में मिलेंगे 14.48 लाख रूपये की कीमत में मिलेंगे इंटीरियर-एक्सटीरियर डिज़ाइन


यह आल्टो के 10 की। 6 एयरबैग का नियम लागु होने के साथ ही अब देश की सबसे किफायती कार मानी जाने वाली आल्टो के 10 में भी आपको ये फीचर देखने को मिलेगा।इसका सीधा मतलब ये है की कम कीमत,बेहतरीन माइलेज के साथ अब फेमेली की सेफ्टी को लेकर भी आपकी टेंशन खत्म हो जाएगी।चलिए जानते है आल्टो के फीचर्स और सब कुछ। 

g
फीचर्स 

आल्टो के 10 में आपको 6 एयरबैग के साथ ही अब एबीएस,ईबीडी,रिवर्स पार्किंग सेंसर,चाइल्ड लोक और स्पीड सेंसिंग डोर लोकस जैसे फीचर्स मिलेंगे।वही कार में बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम,4 स्पीकर्स,डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले,पावर स्टीयरिंग,पावर विंडो जैसे कई फीचर्स मिलेंगे जो आपकी राइड को कंफर्टेबल बनाएगा। 
  
इंजन और कीमत 
आल्टो के 10 में कंपनी नेचुरली एस्पिरेटेड 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन देती है।इसी इंजन के साथ कार का सीएनजी वेरिएंट भी ऑफर किया जाता है।कार के माइलेज की बता करे तो कोई भी कार इसके सामने नहीं अड़ती है।पेट्रोल पर आल्टो 27 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है।वही सीएनजी पर कार का माइलेज 36 किलोमीटर प्रति किलो का एवरेज देती है।अगर आल्टो की कीमत की बात करे तो ये बजट कारो की रानी है।इस कार के बेस मसल की बता की जाए तो ये 3.99 लाख रूपये एक्स शोरूम कीमत उपलब्ध है।इस कार का टॉप वेरिएंट 5.96 लाख रूपये एक्स शोरूम पर उपलब्ध है।आल्टो का सीएनजी मॉडल आप 5.96 लाख रूपये की एक्स शोरूम कीमत पर खरीद सकते है।