मोबाईल के साथ साथ धांसू E-Car को ला रही है ये कंपनी, लांचिंग से पहले फीचर्स जानकर हुए दीवाने हुए लोग

अब तक स्मार्टफोन बना रही कंपनी शाओमी जल्द ही कुछ नया करने की तैयारी में जुटी हुई है जिसके बाद ऑटोमोबाइल मार्केट में हलचल मच गयी है शाओमी अब अपनी शानदार इलेक्ट्रिक कार SU7 को लॉन्च करने जा रही है।
 
xz

अब तक स्मार्टफोन बना रही कंपनी शाओमी जल्द ही कुछ नया करने की तैयारी में जुटी हुई है जिसके बाद ऑटोमोबाइल मार्केट में हलचल मच गयी है शाओमी अब अपनी शानदार इलेक्ट्रिक कार SU7 को लॉन्च करने जा रही है। हाल ही में इस कार के कुछ फोटोग्राफ्स भी रिलीज किए गए जिसमें ये साफ देखा जा सकता है कि कार को पूरी तरह से स्पोर्टी लुक दिया गया है इसका डिज़ाइन स्पोर्टी कार इंस्पायर्ड है और इसकी  परफॉर्मेंस में कई एडवांस फीचर्स जोड़े गए है। 

कार के लुक्स की बात की जाए तो इसको फ्लैट रूफ दी गई है और साथ ही इसकी फ्रंट ग्रिल को यूनिक स्टाइल में डिजाइन किया गया है। आई शेप की फ्रंट लाइट्स के साथ कार के एयरोडायनैमिक्स काफी शार्प दिख रहे हैं। इस कार की बेस लाइन भी काफी नीची है जो इसको हाई स्पीड में स्टेबिलिटी देने में सहायक होगी। इस कार में शाओमी की बैजिंग को भी आसानी से देखा जा सकता है जिसका प्लेसमेंट फ्रंट और रियर में किया गया है। 

ऐसे होगा फायदा
शाओमी को सबसे बड़ा फायदा खुद कंपनी और सर्विस नेटवर्क का होने जा रहा है दुनियाभर में फैले कंपनी के नेटवर्क के जरिए कार कि बिक्री के साथ ही प्रमोशन में भी मदद मिलने कि उम्मीद है। वही अब तक आ रही ट्रैडिशनल ईवी से अलग डिजाइन में आ रही है इस कार अभी से लोगो को काफी ज्यादा पसंद आ रही है आइए जान लेते है इस कार स्पेसिफिकेशंस और कीमत और इंटीरियर और फीचर्स कि बात करे। 

शाओमी इस कार की मैन्युफैक्चरिंग बीजिंग ऑटोमोटिव इंडस्ट्री होल्डिंग कंपनी के साथ करने जा रही है। बीएआईसी चीनी सरकार के स्वामित्व वाली कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है जो इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के निर्माण में बड़ा अनुभव रखती है। कंपनी इस कार को 2024 के शुरुआती 6 महीनों में ही लॉन्च करेगी और उसके बाद आने वाले एक साल के अंदर ही कार बिक्री के लिए भी जारी कर दी जाएग। also read : अगले साल लॉन्च होगी ये घासु सेडान कारे,इन गाड़ियों के नाम का शामिल