यह है भारत की सबसे सस्ती 7 Seater Cars , जानिए इनकी कीमत और बेहतरीन माइलेज के बारे में

 
xxx

हर बड़ी किसी का सपना होता है कि वह बड़ी बड़ी गाड़ी खरीदे, जिसमे कम से कम 6 से 7 लोग आराम से बैठ सके। अगर आप भी कुछ ऐसा करने के बारे में सोच रहे है तो यह खबर आपके बेहद काम में आने वाली है। क्योकि आज हम आपको जिस गाड़ी के बारे में बताने जा रहे है वह सबसे सस्ती 7 सीटर कारों में से एक है यह कार बेहतरीन कीमत के साथ में माइलेज भी देती है। 

vbvb

Renault Triber 
कीमत- 5.69 लाख से 8.32 लाख

माइलेज- 18-19 km/l combined 
फीचर्स 
इसके इंजन की बात करें तो Renault Triber में 999cc का 3 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है, जो कि 6250 Rpm पर 71 Hp की पावर और 3500 Rpm पर 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Triber के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक है। वहीं सस्पेंशन की बात करें तो Triber के फ्रंट में लोअर ट्रायंगल और क्वाइल स्प्रिंग के साथ मैकफर्शन स्ट्रटन सस्पेंशन और रियर में टोर्शियन बीम एक्स्ल सस्पेंशन है।

sdf

Maruti Suzuki Ertiga 
कीमत- 8.35 लाख से 12.79 लाख
माइलेज- 20-26 km/l combined 
फीचर्स - 
अपडेटेड अर्टिगा और XL6 को पॉवर देने के लिए एक नया 1.5-लीटर K15C डुअलजेट पेट्रोल मोटर होगा, जो 115 PS की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है। यह समान क्षमता के मौजूदा K15B मोटर की जगह लेगा। नई मोटर पुराने इंजन की तुलना में लगभग 10 पीएस अधिक पावर देने में सक्षम है। माइलेज की बात करें तो, एमटी के लिए नई अर्टिगा का माइलेज 20.51 किमी/लीटर, अर्टिगा एटी के लिए 20.3 किमी/लीटर और अर्टिगा सीएनजी का 26.11 किमी/किग्रा है।

xcxc

Mahindra Bolero Neo 
कीमत- 9.29 लाख से 11.78 लाख 
माइलेज- 17.29 kmpl 
फीचर्स - 
यह एसयूवी 9 लाख से थोड़ा सा महंगी है। महिंद्रा बोलेरो Neo कंपनी की TUV300 का फेसलिफ्ट वर्जन हैं, जिसमें कई अपडेट दिए गए हैं। इसमें आपको 1.5-लीटर mHawk डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 100ps की पावर और 160nm का पीक टॉर्क आउटपुट देता है। इस इंजन को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। also read : 
कार के कांच पर लगी खरोच को कुछ ही मिनटों में हटाने के लिए करे इन आसान टिप्स का इस्तेमाल, मिलेगा फायदा