यह है भारत की 5 सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारों की लिस्ट, फीचर्स और कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

दुनियभर में इलेक्ट्रिक कारों का क्रेज काफी तेजी से बढ़ रहा है। भारत में भी इलेक्ट्रिक गाड़ियां काफी ज्यादा लोकप्रिय हो गयी है। अभी भारत में इवी उद्योग की शुरुआत हुई है। ऐसे में इलेक्ट्रिक कारों की कीमतें भी तेजी से बढ़ती जा रही है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियां सस्ते दाम पर मिल रही है आपको देश में बिकने वाली 5 सस्ती गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है तो आइए जानते है।
महिंद्रा एक्सयूवी400
महिंद्रा एक्सयूवी400 की कीमत 15.99 लाख रुपये से 18.99 लाख रुपये के बीच है। यह 456km तक की रेंज ऑफर करती है. इसमें दो बैटरी पैक- 34.5केडब्ल्यूएच और 39.4केडब्ल्यूएच का ऑप्शन आता है। छोटा बैटरी पैक 375 किलोमीटर और बड़ा बैटरी पैक 456 किलोमीटर की रेंज देता है।
टाटा नेक्सन ईवी
टाटा नेक्सन ईवी की कीमत 14.49 लाख रुपये से 19.54 लाख रुपये के बीच है। यह दो वर्जन में आती है, नेक्सन ईवी प्राइम और नेक्सन ईवी मैक्स। नेक्सन ईवी मैक्स में बड़ा बैटरी पैक है, इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 453 किलोमीटर की है। इसमें 40.5 किलोवाट आवर का बैटरी पैक मिलता है।
टाटा टिगोर ईवी
टाटा टिगोर ईवी की कीमत 12.49 लाख रुपये से 13.75 लाख रुपये तक है। यह 315km तक की रेंज ऑफर करती है। इसमें नेक्सन इलेक्ट्रिक वाली जिप्ट्रॉन ईवी टेक्नोलॉजी है। टिगोर में 26केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक है. इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 75पीएस पावर और 170एनएम टॉर्क जनरेट करती है।
सिट्रोएन ईसी 3
सिट्रोएन ईसी3 की कीमत 11.50 लाख रुपये से 12.76 लाख रुपये तक है। यह 320km तक की रेंज ऑफर करती है. इसमें 29.2केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक है। इसकी मोटर 57पीएस पावर और 143एनएम टॉर्क जनरेट करती है। also read : इस इलेक्ट्रिक कार पर टूट पड़े लोग,बस 1 घंटे में होती है चार्ज,इतनी है कीमत