गाड़ी की यह जलती छोटी सी बत्ती बेहद काम की,कार लॉक करते ही शुरू करती है अपना काम

हर किसी को अपनी कार की बेहद परवाह होती है।कार खरीदने के बाद लोग उसके लिए खास तोर पर पार्किंग का भी इंतजाम करते है। फ्लेट्स में रहने वाले लोग तो घर की ही तरह कार के लिए भी पार्किंग खरीदते है।लेकिन फिर भी कई बार ऐसा कुछ हो जाता है की लोगो को अपनी चहेती कार से हाथ धोना पड़ता है ओट नुकसान झेलना पड़ता है।ऐसा तब होता है जब कोई चोरी कर लेता है।कार को चोरी करना नई टेक्नोलॉजी के बाद सरल नहीं है।लोग भी अपनी कार की सुरक्षा के लिए कई तरह के इंतजाम करते है।ऐसा एक इंतजाम कार कंपनिया भी कर के देती है।इस टेक्नोलॉजी को कहते है इंजन इमोबिलाइजर। ये हर कार में आपको देखने को मिलेगा लेकिन बहुत ही कम लोग इसकी सही काम क्या है ये जानते है। तो चलिए जानते है क्या होता है इंजन इमोबिलाइजर और ये कैसे करता है आपकी कार की सुरक्षा। also rea मारुती सुजुकी की नई SUV हुई लॉन्च,32 का माइलेज,कीमत बस इतनी d:
क्या होता है इंजन इमोबिलाइजर
कार की चोरी होने से बचाने के लिए करो में एक इलेक्ट्रॉनिक सर्किट या चिप का प्रयोग किया जाता है।जो कार के ईसीयू सर्किट से एम्बेड होता है।ये कार में चाबी लगाने पर हर बार एक नया कोड जनरेट करता है और ये कोड इंजन कोड से मैच होने के बाद ही कार स्टार्ट होती है।ये एक तिजोरी की चाबी है जो हर बार अपने डिजाइन को बदल लेती है ये बदलाव भी तिजारी के अनुसार होता है।जब भी सही चाबी कार में लगाई जाती है तो गाड़ी का इमोबिलाइजर इस नए कोड को रीड करने के बाद ही स्टार्टर को करंट सप्लाई करता है और इसके बाद ही इंजन स्टार्ट होता है।
गलत चाबी लगाने पर
अगर कोई आपकी कार को चुराने को कोशिश करता है और इसमें गलत चाबी का प्रयोग करता है तो कार स्टार्ट नहीं होती है।कुछ कारो में ये सर्किट ब्रेक होता है और फिर कार को बिना सर्विस स्टेशन ले जाए व ईसीयू से कनेक्शन को रिस्टोर किये बिना कार को स्टार्ट करना मुश्किल होता है। जिन कारो में पुश बटन स्टार्ट होता है उनकी रिमोट की ये कोड जनरेट होता है और ईसीयू तक भेजा जाता है।