ये SUV धुँआ नहीं पानी छोड़ती है,फूल टेंक में चलेगी 590 किलोमीटर

 
g

मौजूदा समय में वहां कंपनिया इल्केट्रिक गाड़ियों को विकसित करने पर ज्यादा ध्यान दे रही है।कई कंपनियों ने तो यह भी घोषणा कर दी है की वह आने वाले 5 से 10 साल में पेट्रोल और डीजल से चलने वाली गाड़ियों को बनाना पूरी तरह से बंद कर देगी।कई कंपनियों ने अपने नए मोडल को हाइब्रिड या पूरी तरह इलेक्ट्रिक पावरट्रेन में लाना शुरू कर दिया है।इलेक्ट्रिक वाहनों को कार्बन उत्सृजन रहित माना जाता है।ये पूरी तरह करवन मुक्त होती है।आज के समय में भी बिजली का प्रमुख उत्पादन कोयले से किया जा रहा है।ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहनों से ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में प्रदूषण बढ़ रहा है। also read ; Nexon, Creta, Venue के ग्राहक तोड़ने के लिए आ गयी है, ये कार जानिए इसके फीचर्स और कीमत के बारे में

एक कंपनी ऐसी है जो अपने वाहनों को इल्केट्रिक और प्लेक्स इंजन में बदलने के जगह एक ऐसी इंजन पर काम कर रही है जो पूरी तरह उत्सर्जन मुक्त है।इस इंजन में फ्यूल के जलने पर प्रदूषण न के बराबर होता है।यह हाइड्रोजन फ्यूल से चलने वाली टोयोटा की नई हेलिक्स एसयूवी है जिसके इंजन से होने वाला प्रदूषण शून्य है। 

g

टोयोटा तैयार कर रही है हाइड्रोजन फ्यूल सेल व्हीकल 
टोयोटा का इल्केट्रिक वाहनों के तरफ ध्यान कम है।कंपनी का मानना है की ज्यादा एफिसिएंट कबशन इंजन इल्केट्रिक वाहनों को पीछे छोड़ सकते है।कंपनी काफी समय से हाइड्रोजन फ्यूल सेल से चलने वाले वाहनों को विकसित कर रही है। 

पेश हुई नई फ्यूल सेल व्हीकल 
टोयोटा ने हाल ही में हाइड्रोजन फ्यूल सेल से चलने वाले हिलक्स पिकअप को पेश किया है।यह कार अभी अपने प्रोटोटाइप स्टेज में है इसलिए कंपनी इसकी केवल 10 यूनिट्स का उत्पादन करेगी।इस गाड़ी में कंपनी ने दो फ्यूल सेल का प्रयोग किया है जिससे कार को फूल टेंक में 590 किलोमीटर की रेंज मिलती है।फ्यूल सेल से तैयार हुइल बिजली कार की बैटरी में स्टोर हो जाती है जिससे इल्केट्रिक मोटर को पावर मिलती है। कंपनी दुनिया के अन्य बाजारों में हेलिक्स के पेट्रोल और डीजल मॉडलों में बेच रही है।