इलेक्ट्रिक कार की रेंज बढ़ाने के लिए,फॉलो करे इन सरल टिप्स को

 
f

कई इवी ग्राहक वाहन खरीदने से पहले उसके रेंज के बारे में ज्यादा चिंतित रहते है।लेकिन बैटरी तकनीक में हर समय सुधार के साथ अब इलेक्ट्रिक कारो में प्रति चार्ज ज्यादा रेंज मिलने लगी है।फिर भी कुछ ऐसे तरीके है जिनसे आप अपने इल्केट्रिक कार की रेंज और ज्यादा बढ़ा सकते है।तो चलिए जानते है इन सरल टिप्स के बारे में also read : ये SUV धुँआ नहीं पानी छोड़ती है,फूल टेंक में चलेगी 590 किलोमीटर

बैटरी का आकार 
कार में बैटरी जितनी बड़ी होगी उसे रिचार्ज करने की जरूरत उतनी ही ज्यादा होगी।ऐसे में कई कार खरीदते समय अगर आप बड़े बैटरी पैक वाले टॉप मोडल को खरीदने में सक्षम है तो आपके लिए उसे ही चुनना बेहतर है।क्युकी समय के साथ साथ बैटरी की क्षमता कम होती जाती है जिससे रेंज भी कम होने लगती है। 

h
 
गति का ध्यान रखे 
आप इल्केट्रिक वाहन के साथ जितनी तेजी से आगे बढ़ेंगे,आप उतनी ही ज्यादा ऊर्जा का इस्तेमाल करेंगे।ऐसे में गाड़ी को एक सामान्य स्पीड पर चलाए,जिससे मोटर पर ज्यादा दबाव नहीं पड़ेगा और गाड़ी में ज्यादा रेंज मिलेगी। 

टॉप आप चार्जिंग 
जब भी आप इल्केट्रिक कार को लेकर यात्रा करे तो कोशिश करे की जब भी आपको थोड़ी देर के लिए मौका मिले तो उसे चार्ज कर ले। सुपरमार्केट की यात्रा हो ,डिनर डेट हो या जिम के लिए जा रहे हो ,जहा भी चार्जिंग प्वाइंट मिले तो गाड़ी को जरूर चार्ज करे। 

स्मूथ ड्राइव करे 
हमेशा कम भीड़भाड़ वाले और अच्छे रास्तो पर ड्राइव को प्राथमिकता दे,क्युकी भीड़भाड़ में गाड़ी चलाने पर ब्रेक और एक्सिलरेटर का ज्यादा इस्तेमाल होता है,जिससे बैटरी जल्दी खत्म होती है।