Toyota Fortuner का 2023 वैरिएंट हुआ लांच, यहाँ जानिए इसके फीचर्स और माइलेज के बारे में

हाल ही में Toyota Fortuner के 2023 वैरिएंट को लांच किया गया है, अगर आप भी इसे खरीदने की प्लानिंग कर रहे है तो ये आर्टिकल आपकी काफी हद तक मदद कर सकता है। इसके माध्यम से Toyota Fortuner के उन सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे जानकारी प्राप्त करेंगे। जिनके होने से इस कार की ताकत काफी बढ़ जाती है। तो आइए जानते है Toyota Fortuner में मिलने वाली खूबियों के बारे में जानते है।
Toyota Fortuner फीचर्स
Toyota Fortuner में मिलने वाले फीचर्स वाकई काफी तगड़े और एडवांस हैं, ये आपकी सभी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम हैं। कार में सेंट्रल कंसोल आर्मरेस्ट, टेलगेट अजर, हैंड्सफ्री टेलगेट, लगेज हुक, कीलेस एंन्ट्री, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, ग्लोव कम्पार्टमेंट, वॉइस कंट्रोल, गियर शिफ्ट पैडल, नेविगेशन सिस्टम, फाइंड माय कार लोकेशन, रियल टाइम वकील ट्रैकिंग, क्रूज कंट्रोल साथ ही सीट लुम्बर सपोर्ट, रियर सीट सेंटर आर्मरेस्ट , हाइट अडजस्टेबल फ्रंट सीट, सीट बेल्ट, Rear AC Vents, वैनिटी मिरर, रियर रीडिंग लैंप , रियर सीट हेडरेस्ट, लो फ्यूल इंडिकेटर लाइट, एक्सेसरी पावर आउटलेट, ट्रंक लाइट, रिमोट ट्रंक ओपनर , एयर कंडीशनर, हीट अडजस्टेबल स्टीयरिंग, पावर विंडोस रियर, और पावर बूट जैसे स्मार्ट और एडवांस फीचर्स अपने सर्वश्रेष्ठ अंदाज में नजर आते हैं। इसमें 80 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया जा रहा है, जिसे फुल करने पर 640 किलोमीटर तक का फुल टैंक माइलेज मिल सकता है।
Toyota Fortuner स्पेसिफिकेशन
Toyota Fortuner में 2755cc का 2.8 L Diesel engine दिया गया है, ये 3000-3400 rpm पर 201.15bhp की पावर और 1600-2800 rpm पर 500Nm का पीक टॉर्क पैदा करने की क्षमता रखता है। SUV बॉडी पर आने वाली इस कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 6 Speed with Sequential Shift गियर बॉक्स जोड़े गए हैं। दावे के मुताबिक ये कार 8kmpl तक का माइलेज देती है, जोकि फीचर्स और इंजन के हिसाब से सही माना जा सकता है।
Toyota Fortuner कीमत
Toyota Fortuner की भारतीय मार्केट में शुरुआती कीमत 32.59 लाख रुपये है, ये अलग-अलग वैरिएंट के साथ 50.34 लाख रुपये तक जा सकती है। कीमत की ज्यादा जानकारी नजदीकी डीलर से मिल जाएगी। also read ; Mahindra Bolero Neo Plus के एडवांस फीचर्स में नजर आ सकते है बदलाव, जानिए इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन