टोयोटा hyryder मार्केट में नई रेट में पेश हुआ,28 का माइलेज देती है यह गाड़ी

टोयोटा कंपनी की एसयूवी गाड़ी टोयोटा अर्बन क्रूजर hyryder का प्राइस 60,000 तक बढ़ गया है यह प्राइस इस गाड़ी के अलग अलग वेरिएंट में बढ़ा है।इस के बेस वेरिएंट की पुराणी कीमत 10.48 लाख रूपये थी और टॉप वेरिएंट की कीमत 19.49 लाख थी।
टोयोटा कंपनी की इस गाड़ी में आपको 1462 cc से लेकर 149-cc का इंजन मौजूद है। 86.63 से लेकर 101.64 bhp की पावर मिलती है। टू व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव टाइप के साथ यह गाड़ी आती है। इस गाड़ी का माइलेज 27.97 kmpl तक का है।यह गाड़ी पेट्रोल और सीएनजी दोनों में ऑफर की जाती है।पेट्रोल इंजन वाली इस लग्जरी एमपीवी को ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है। इसकी माइलेज 16.13 से लेकर 23.24 kmpl तक है।
60,000 तक का प्राइस इंक्रीस हुआ है
इस गाड़ी के स हाइब्रिड वेरिएंट में सबसे ज्यादा 60,000 तक का प्राइस इंक्रीस हुआ है।जो नई कीमते है वह 10.73 लाख रूपये से शुरू होती है।बेस वेरिएंट इ नव ड्राइव की और 19.74 लाख रूपये टॉप एन्ड वेरिएंट की प्राइस है। v hybird वेरिएंट के लिए।
आपको बता दे की भारतीय बाजार में टोयोटा कुल 8 करे बेचती है।जिनमे ग्लेजा हैचबेक,कर्मी सेडान के साथ ही अर्बन क्रूजर हैराइडर एसयूवी,इनोवा हाईक्रोस एमपीवी,फॉर्चूनर एसयूवी,हैलक्स लाइफस्टाइल,पिकअप ट्रक,वेलफेयर लग्जरी एसयूवी और लेड क्रूजर 300 जैसे पावरफुल एसयूवी है।