टोयोटा वेलफयर लग्जरी MPV जबरदस्त लुक और फीचर के साथ हुई लॉन्च,जानिए इसके कीमत के बारे में

टोयोटा किलोसकर मोटर इंडिया ने आज भारतीय बाजार में न्यू जनरेशन वेलफेयर को पेश कर दिया है।कार में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम सेफ्टी फीचर के साथ 60 से ज्यादा कनेक्टिंग फीचर मौजूद है।कंपनी के अनुसार कार 19.28 kmpl का माइलेज देती है। also read : बच्चों की सुरक्षा में काम आता है कार में लगा ये छोटा सा डिवाइस, जानिए इसे ऑपरेट करने का सही तरीका
लग्जरी MPV सेगमेंट में कंपनी ने कार दो वेरिएंट में पेश किया है।भारत में वेलफयर का मुकाबला मर्सिडीज ब्रज की बी क्लास से होगा।इसके हाई ग्रेड वेरिएंट की प्राइस 1.19 करोड़ एक्स शोरूम है और टॉप वेरिएंट विप ग्रेंड एग्जीक्यूटिव लाउंज की प्राइस 1.30 करोड़ रूपये है।कार की डिलीवरी नवंबर तक शुरू हो सकती है।
टोयोटा वेलफयर - डिजाइन
अपडेटेड वेलफेयर टोयोटा के टंगा-क प्लेटफार्म पर बेस्ड है ,जो कंफर्ट राइडिंग के लिए एडवांस सस्पेंशन सिस्टम के साथ आती है।इसके फ्रंट में एक बड़ी 6 स्लेट क्रोम फ्रंट ग्रिल,3 लेंस स्प्लिट हेंदलेप,LED डॉल्स और दोनों हेंडलेप को कनेक्ट करने वाली U - शेप की क्रोम स्ट्रिप मिलती है।इसमें सिंगल यूनिट ग्लासहाउस के साथ ब्लेक आउट पिलर मौजदू है।
कार के रियर में V शेप के टेल लेप,इनके सेंटर में टोयोटा लोगो और वेलफयर बेजिंग मिलती है।इसके अलावा ड्यूल टोन अलॉय व्हील ,इंट्रीग्रेड टर्न लाइट,क्रोम बेक डोर गार्निश बॉडी कलर ORVMS मिलते है।वेलफयर में तीन कलर प्लेटिनम पर्ल व्हाइट,जेट ब्लेक और पेशियस मेटल ऑप्शन के साथ आती है।इसमें 60 लीटर का फूल टेंक मिलता है।
इंजन पावर
अपडेटेड टोयोटा जेलफेर में 2.5 लीटर का 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन मौजूद है ,जो इंजन 193 HP की मैक्सिमम पावर और 240 nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है।कंपनी के अनुसार वेलफयर 19.28 किमी प्रति लीटर का माइलेज प्रोवाइड करती है।इंजन को इलेक्ट्रिक मोटर और हाइब्रिड बैटरी के साथ जोड़ा गया है।इस कार में E-20 पेट्रोल पारर भी चल सकती है।सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग,हिल असिस्ट कंट्रोल स्टेबिलिटी कंट्रोल और पार्क असिस्ट शामिल है।