कार के कांच पर लगी खरोच को कुछ ही मिनटों में हटाने के लिए करे इन आसान टिप्स का इस्तेमाल, मिलेगा फायदा

 
cvvcv

कई बार आपने देखा होगा की ट्रेवल करते समय आपकी गाड़ी पर स्क्रेच पड़ जाते है। जो दिखने में काफी भद्दे लगते है। अगर आपकी गाड़ी के साथ में भी कुछ ऐसा ही हुआ है तो ये खबर आपके बेहद काम में आने वाली है। क्योकि आज इस पोस्ट के जरिए हम आपको आपको इन स्क्रेच से निजात पाने की आसान टिप्स बताने जा रहे है। जिनकी मदद से आप कुछ ही मिनटों अपनी गाड़ी पर पड़े स्क्रेच को साफ कर सकते है। तो चलिए जानते है। 

साफ नेल पॉलिश का इस्तेमाल करे
अगर कार के कांच पर थोड़ा सा खरोच लगा है तो उससे छुटकारा पाने के लिए आप साफ नेल पॉलिश का इस्तेमाल करें। इसमें आपको केवल खरोच वाली जगह पर ही नेल पॉलिश की परत लगानी है उसके बाद उसे सूखने देना है। जैसे ही नेल पॉलिश सूख जाए उसे एक साफ और सूखे कपड़ों से पोंछ ले आपका स्क्रैच रिमूव हो जाएगा।

ग्लास रिपेयर किट का करे उपयोग
ग्लास रिपेयर किट हमेशा कार पर लगे स्क्रैच को मिटाने के लिए काफी ज्यादा प्रभाशाली होता है । ऐसे में ग्लास पैनल को पूरी तरह से तोड़ने के लिए पर्याप्त नहीं होती। एक ग्लास रिमूवर कंपाउंड के साथ आता है जिससे आपको पहले स्क्रैच वाली जगह पर लगाना होगा उसके बाद आप इसे आधे घंटे तक स्क्रैच वाली जगह पर छोड़ना होगा। उसके बाद उस जगह पर एक मुलायम और साफ कपड़े से पोछना होगा।

सफेद टूथपेस्ट पाउडर का उपयोग करें
इसके लिए सबसे पहले आपको चिकना कपड़ा ढूँढना है इसके बाद में उस कपड़े पर इस टूथपेस्ट को लगाकर  खरोंच वाली जगह पर लगाना होगा। वहां लगभग एक मिनट तक इसे रगड़ना है। उसके बाद में टूथपेस्ट को अच्छे से सूखे कपड़े के साथ में पोछना है इससे कार पर लगे खरोंच तुरंत ही ठीक हो जाएगा।also read : 
क्या आप भी बेहतरीन माइलेज वाली गाड़ियों की तलाश, तो ये 3 विकल्प हो सकते है आपके लिए खास