गाड़ी का इंजन आयल भी होता है एक्सपायर,ध्यान रखे इन बातो का नहीं तो हो सकता है नुकसान

अगर आप भी बाइक,कार या कोई भी मोटर वाहन चलाते है तो आपको इंजन आयल के बारे में जानकारी रखना काफी जरुरी है।ये किसी भी वाहन के लिए बेहद जरुरी चीज है।इसका काम इंजन के अंदर वाले पार्ट को चिकना रखने और उन्हें आपस में रगड़ने से बचाए रखना होता है। इसी कारन से इंजन जल्दी गर्म नहीं होता है और ये क्षरण को भी रोकता है।क्या आपके कभी सोचा है की बाकी उत्पादकों की तरफ इंजन ऑयल भी एक्सपायर होता है या नहीं। तो आइये जानते है इसके बारे में। also read : टोयोटा hyryder मार्केट में नई रेट में पेश हुआ,28 का माइलेज देती है यह गाड़ी
क्या इंजन आयल भी एक्सपायर होता है
अक्सर लोग इस बात से अनजान है की इंजन आयल की भी एक तय उम्र सिमा है।इंजन ऑयल भी एक समय के बाद एक्सपायर हो जाते है। इसकी उम्र 2 से 5 साल के बिच होती है।इससे ज्यादा इसे इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।ऐसे में वाहन के इंजन को क्षत्री पहुंच सकती है।अगर आप इंजन में ऑयल बदल रहे है तो उस समय भी उसके उत्पादन और इस्तेमाल की आखिरी तारिक जाँच ले।ज्यादा पुराना इंजन ऑयल खरीदने से बचने में होशियार है।
एक्सपायर इंजन आयल को कैसे पहचाने
इंजन ऑयल को कब बदलना है ,यह जानना काफी जरुरी है।कुछ इंडिकेशन है जिनकी मदद से आप ये जान पाएगे की इंजन ऑयल किस कंडीशन में है।सबसे पहले कुछ ऑयल इंजन के बहार निकालना होगा।इसे गौर से देखे एक्सपायर्ड तेल अपने पारदर्शी और हल्के रंग में दिखने की तुलना में कला लगता है।कभी कभी तेल से भी बदबू आने लगती है।इससे चलते इंजन से बहुत सारा धुँआ निकलने लगता है।
इंजन ऑयल का उपयोग 5 साल से ज्यादा के लिए नहीं बढ़ाना चाहिए क्युकी यह निर्धारित समय है की तेल खराब हो ही जाता है।वही दूसरी और नए इंजन ऑयल को खरीदते समय भी उसके उत्पादन और इस्तेमाल की आखरी तिथि की जाँच जरूर करें।