Volkswagen India अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर रही है VW Virtus और Taigun जैसी एसयूवी, जान लीजिए लांचिंग डेट

सोमवार को Volkswagen India ने Virtus सेडान और Taigun एसयूवी के स्पेशल वेरिएंट को मार्केट में उतारा है कंपनी ने इन दोनों कारों को लांच करते हुए कहा है की इन्हें 21 नवंबर को लांच करने जा रही है इस विशेष संस्करण को साउंड एडिशन नाम से जाना जाता है तो आइए जान लेते है इसके बारे में पूरी डिटेल।
VW Virtus और Taigun के स्पेशल एडिशन में क्या खास?
कार निर्माता ने विशेष संस्करण मॉडल में आने वाले अपडेट के बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं है। लेकिन कंपनी ने आने वाले सेडान और एसयूवी कुछ कॉस्मेटिक अपडेट के साथ-साथ स्टैंडर्ड वेरिएंट की तुलना में विशिष्ट होने के लिए कुछ नए फीचर्स पेश करेंगी।
VW के इंडिया में प्रोडक्ट्स
वर्तमान में भारत में केवल तीन कारें बेचती है, जिसमें वर्टस सेडान, टाइगुन और टिगुआन एसयूवी जैसी गाड़ियों की लिस्ट आती है। ऑटोमेकर ने पहले ही वर्टस और टाइगुन के लिए जीटी एज लिमिटेड संस्करण संस्करण लॉन्च कर दिया है। टाइगुन को जीटी एज ट्रेल संस्करण भी मिलता है। साउंड एडिशन सेडान और एसयूवी के स्पेशल एडीशन को कई नए फीचर्स मिलने वाले हैं। also read : इन कारो में मिलता है सबसे ज्यादा बूट स्पेस,कीमत 5.47 लाख रूपये से शुरू