इस दीवाली कार खरीदना चाहते है ?? शोरूम जाकर बिना पैसा दिए उठा ले इस गाड़ी को

दीवाली में अब बस कुछ ही दिन बचे है।घरो में साफ सफाई शुरू हो गयी है।इन सभी के साथ एक और खरीदारी है जिसके बारे में लोग प्लान करते है और वो है कार। हर कोई दीवाली के दौरान अपने घर पर एक बेहतरीन कार लाने की प्लेइंग जरूर करते है।सभी अपने परिवार के लिए एक ऐसी गाड़ी की चाह रखते है जो कंफर्टेबल हो और उनके बजट में भी आये।लेकिन कई बार पैसा की कमी के कारण लोग कार खरीदना केसनिल कर देते है।ऐसे में अगर आप भी इस दीवाली कार खरीदने की सोच रहे है तो लेकिन डाउनपेमेंट के लिए पेसो का जुड़ा नही हो पा रहा है।ऐसे में बाजार में एक ऐसी भरोसेमंद कार मौजूद है जो आपको जीरो डाउनपेमेंट पर मिल जाएगी।ये देश की सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल कंपनी की और से मेन्युफैचर की जाने वाली हैचबेक है जो जबरदस्त फीचर्स के साथ मिलेगी।
यह मारुती सुजुकी सलेरियो है।मारुती की सबसे किफायती कीमत में आने वाली इस हैचबेक में इंजन भी जबरदस्त है।ये सीएनजी वेरिएंट में भी उपलब्ध है।कार पर दीवाली पर कई तरह के ऑफर्स भी अवेलेबल है।ये जीरी डाउनपेमेंट पर फाइनेस हो जाएगी।यानि ऑन रोड कीमत पर फाइनेस हो जाएगी।
कार के फीचर्स
कार के फीचर्स की बात करे तो 7 इंच का टचस्क्रीन,पुश बटन,स्टार्ट /स्टॉप सिस्टम,पेसिव कीलेस एंट्री और मेनुअल ऐसी जैसी सुविधाए शामिल है।सेफ्टी के लिए कार में ड्यूल फ्रंट एयरबैग,हिल होल्स,असिस्ट ,ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जिस फीचर्स मिल रहे है।
कैसे मिलेगी बिना पैसे के
सिलोरियो की एक्स शोरूम कीमत की बात करे ये 5.37 लाख से 7.14 लाख रूपये में उपलब्ध है।अगर आप इसका बेस मॉडल खरीदते है तो इसकी ऑन रोड कीमत 5,90,316 रूपये बैठेगी,अगर आप 8 प्रतिशत की बजाय दर से 7 साल के लिए इस राशि पर कार लोन लेते है तो इसकी महीने की क़िस्त 9,201 रूपये आएगी।इस लोन राशि पर आप इंट्रेस्ट के तोर पर 1,82,551 रूपये चुकाएगे और कुल राशि 7 साल में 7,72,867 रूपये होगी।सिलेरियो पर लगभग सभी बैंक और एनबीएफसी फाइनेस कर रहे है।लोन आपके क्रेडिट स्कोर और फाइनेंशियल कंडीशन को देखने के बाद बैंक अपनी शर्तो पर ही देते है।